ETV Bharat / city

भागलपुर के कुमैठा पंचायत की मुखिया अनीता देवी की हत्या, सुपारी देकर कराई गई वारदात - बाथ थानाध्यक्ष मनीष कुमार

भागलपुर के कुमैठा पंचायत की मुखिया अनीता देवी की हत्या (Mukhiya Anit Devi Muder In Bhagalpur) अज्ञात अपराधियों ने कर दी. घटना के बाद उनके घर से 2 संदिग्ध लोगों को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों को भीड़ से बचाकर साथ ले गयी. पढ़ें पूरी खबर.

Murder In Bhagalpur
Murder In Bhagalpur
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 4:33 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में मुखिया की हत्या (Kumaitha Panchayat Mukhiya Anit Devi Murder In Bhagalpur) कर दी गई. मृतक का नाम अनीता देवी है जो कि कुमैठा पंचायत की मुखिया थीं. बताया जा रहा है कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई थी. बुधवार की देर रात अपराधियों ने उनके घर में इस वारदात को अंजाम दिया था. मर्डर होने की जानकारी गांव वालों को तब लगी जब सुबह काफी देर तक मुखिया अनीता देवी घर से बाहर नहीं निकलीं. एक ग्रामीण उनके घर निमंत्रण देने गया हुआ था. कमरे में पहुंचा तो देखा उनकी लाश कमरे में पड़ी हुई है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

ये भी पढ़ें- मुखिया नीरज कुमार की हत्या के विरोध में आक्रोश, निकाला कैंडल मार्च

मुखिया के घर से 2 संदिग्धों को पकड़ कर लोगों ने जमकर की पिटाईः घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और इलाके के लोग पहुंचने लगे. इस दौरान उनके घर से लोगों ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ कर सामूहिक पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के दौरान मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार पहुंचे और दोनों युवकों को भीड़ से बाहर निकाला. बाथ थानाध्यक्ष मनीष कुमार को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान थानाध्यक्ष का मोबाइल फोन भी टूट गया. पकड़े गये दोनों युवक पास के गांव परबत्ता के निवासी बताये जा रहे हैं. प्रारंभिक पूछताछ में हत्या में पकड़े गये युवकों के अलावा 2-3 और लोग शामिल थे, जो बचकर निकल गये थे. वहीं मौके पर ग्रामीणों ने हत्या के पीछे पंचायत चुनाव की राजनीति बताया. पुलिस पकड़े गये दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मुखिया अनीता देवी के पति पटना आईजी ऑफिस तैनातः मृतक मुखिया अनीता देवी के पति पटना आईजी ऑफिस तैनात हैं. इनकी 5 बेटियां और एक बेटा है जो पटना में रहकर पढ़ाई करते हैं. घर पर नौकर-चाकर ही ज्यातर रहते हैं. सूचना मिलने के बाद पति, बच्चे और परिवार के लोग वहां पहुंच चुके हैं. मुखिया अनीता देवी की हत्या सुपारी देकर विरोधियों की ओर से कराये जाने की बात इलाके में चर्चा में है. मुखिया और पति पुलिस विभाग में तैनात होने के कारण हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस सक्रिय है. वहीं घटना की जानाकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी गांव पहुंच चुके हैं. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढें- जमुई में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियां फूंकी

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में मुखिया की हत्या (Kumaitha Panchayat Mukhiya Anit Devi Murder In Bhagalpur) कर दी गई. मृतक का नाम अनीता देवी है जो कि कुमैठा पंचायत की मुखिया थीं. बताया जा रहा है कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई थी. बुधवार की देर रात अपराधियों ने उनके घर में इस वारदात को अंजाम दिया था. मर्डर होने की जानकारी गांव वालों को तब लगी जब सुबह काफी देर तक मुखिया अनीता देवी घर से बाहर नहीं निकलीं. एक ग्रामीण उनके घर निमंत्रण देने गया हुआ था. कमरे में पहुंचा तो देखा उनकी लाश कमरे में पड़ी हुई है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

ये भी पढ़ें- मुखिया नीरज कुमार की हत्या के विरोध में आक्रोश, निकाला कैंडल मार्च

मुखिया के घर से 2 संदिग्धों को पकड़ कर लोगों ने जमकर की पिटाईः घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और इलाके के लोग पहुंचने लगे. इस दौरान उनके घर से लोगों ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ कर सामूहिक पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के दौरान मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार पहुंचे और दोनों युवकों को भीड़ से बाहर निकाला. बाथ थानाध्यक्ष मनीष कुमार को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान थानाध्यक्ष का मोबाइल फोन भी टूट गया. पकड़े गये दोनों युवक पास के गांव परबत्ता के निवासी बताये जा रहे हैं. प्रारंभिक पूछताछ में हत्या में पकड़े गये युवकों के अलावा 2-3 और लोग शामिल थे, जो बचकर निकल गये थे. वहीं मौके पर ग्रामीणों ने हत्या के पीछे पंचायत चुनाव की राजनीति बताया. पुलिस पकड़े गये दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मुखिया अनीता देवी के पति पटना आईजी ऑफिस तैनातः मृतक मुखिया अनीता देवी के पति पटना आईजी ऑफिस तैनात हैं. इनकी 5 बेटियां और एक बेटा है जो पटना में रहकर पढ़ाई करते हैं. घर पर नौकर-चाकर ही ज्यातर रहते हैं. सूचना मिलने के बाद पति, बच्चे और परिवार के लोग वहां पहुंच चुके हैं. मुखिया अनीता देवी की हत्या सुपारी देकर विरोधियों की ओर से कराये जाने की बात इलाके में चर्चा में है. मुखिया और पति पुलिस विभाग में तैनात होने के कारण हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस सक्रिय है. वहीं घटना की जानाकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी गांव पहुंच चुके हैं. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढें- जमुई में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियां फूंकी

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 31, 2022, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.