ETV Bharat / city

STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नवगछिया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा - Naugachia SP Sushant Kumar Saroj

एसटीएफ पटना की टीम ने नवगछिया पुलिस के सहयोग से मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा (Patna STF Disclosed Mini Gun Factory) किया है. पुलिस ने दो लोगों को कई हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर..

Patna STF Disclosed Mini Gun Factory
Patna STF Disclosed Mini Gun Factory
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 10:23 AM IST

भागलपुरः पुलिस ने जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा गांव में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा (Mini Gun Factory In Naugachia) किया. छापेमारी के दौरान एक लोडेड कट्‌टा, दो गोली, तीन अर्द्धनिर्मित पिस्टल, दो मैगजीन और हथियार बनाने के कई आधुनिक उपकरण बरामद हुए हैं. वहीं मिनी गन फैक्ट्री के संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur: मिनी गन फैक्ट्री में धड़ल्ले से बनता था कट्टा, STF ने मार दिया छापा

पटना एसटीएफ और नवगछिया पुलिस ने की कार्रवाईः पटना एसटीएफ और नवगछिया पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज (Naugachia SP Sushant Kumar Saroj) ने बताया कि पटना एसटीएफ की ओर से जानकारी मिली थी कि नवादा गांव में अवैध हथियारों की फैक्ट्री चल रही है. इसके आधार पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने तेतरी के पास सवधेश यादव को बाइक में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से दो मैग्जीन, दो कारतूस और हथियार बनाने के कई औजार मिले.

प्रति हथियार 2000 रुपया हिस्सा मिलता था घर के मालिक कोः पूछताछ में सवधेश ने बताया कि मुंगेर के धर्मेंद्र यादव उर्फ धारो नवादा में उसके घर में अवैध हथियार बनाने का काम करता है. सवधेश ने बताया कि धर्मेंद्र यादव उसे प्रति हथियार 2000 रुपया घर में हथियार बनाने के लिए देता था. धर्मेंद्र वहां से तैयार हथियार कई जगहाों पर सप्लाई भी करता है. इससे मिली सूचना के आधार पर नवादा में छापेमारी की गयी. जिसमें पता चला कि धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धारो पास के ही जीतेन्द्र यादव के घर पर छुपा हुआ है, जहां छापेमारी करने पर धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धारो को एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में मिली कई जानकारियांः गिरफ्तार हथियार तस्करों ने पुलिस को इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों के बारे में कई जानकारी दी है. पुलिस को जानकारी मिली है कि ये हथियार किसे और कहां-कहां आपूर्ति की गयी है. मिली जानकारी के आधार पर नवगछिया पुलिस और एसटीएफ कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तैयारी में है.

इनकी हुई है गिरफ्तारीः सवधेश कुमार उर्फ सामो (27 वर्ष) पिता अकलेश यादव, ग्नाम- नवादा, थाना-नवगछिया, जिला-भागलपुर का निवासी है. वहीं धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धारो (26 वर्ष) पिता बहादुर सिंह, मुंगेर जिले के मुफसिल थाना का निवासी है.

छापेमारी में मिले कई हथियारः छापेमारी के दौरान 3 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, दो पिस्टल का मैग्जीन 2 (दो) 07.65 बोर की गोली और एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया. इस दौरान हथियार बनाने के कई उपकरण भी मिले हैं.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुरः पुलिस ने जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा गांव में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा (Mini Gun Factory In Naugachia) किया. छापेमारी के दौरान एक लोडेड कट्‌टा, दो गोली, तीन अर्द्धनिर्मित पिस्टल, दो मैगजीन और हथियार बनाने के कई आधुनिक उपकरण बरामद हुए हैं. वहीं मिनी गन फैक्ट्री के संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur: मिनी गन फैक्ट्री में धड़ल्ले से बनता था कट्टा, STF ने मार दिया छापा

पटना एसटीएफ और नवगछिया पुलिस ने की कार्रवाईः पटना एसटीएफ और नवगछिया पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज (Naugachia SP Sushant Kumar Saroj) ने बताया कि पटना एसटीएफ की ओर से जानकारी मिली थी कि नवादा गांव में अवैध हथियारों की फैक्ट्री चल रही है. इसके आधार पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने तेतरी के पास सवधेश यादव को बाइक में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से दो मैग्जीन, दो कारतूस और हथियार बनाने के कई औजार मिले.

प्रति हथियार 2000 रुपया हिस्सा मिलता था घर के मालिक कोः पूछताछ में सवधेश ने बताया कि मुंगेर के धर्मेंद्र यादव उर्फ धारो नवादा में उसके घर में अवैध हथियार बनाने का काम करता है. सवधेश ने बताया कि धर्मेंद्र यादव उसे प्रति हथियार 2000 रुपया घर में हथियार बनाने के लिए देता था. धर्मेंद्र वहां से तैयार हथियार कई जगहाों पर सप्लाई भी करता है. इससे मिली सूचना के आधार पर नवादा में छापेमारी की गयी. जिसमें पता चला कि धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धारो पास के ही जीतेन्द्र यादव के घर पर छुपा हुआ है, जहां छापेमारी करने पर धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धारो को एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में मिली कई जानकारियांः गिरफ्तार हथियार तस्करों ने पुलिस को इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों के बारे में कई जानकारी दी है. पुलिस को जानकारी मिली है कि ये हथियार किसे और कहां-कहां आपूर्ति की गयी है. मिली जानकारी के आधार पर नवगछिया पुलिस और एसटीएफ कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तैयारी में है.

इनकी हुई है गिरफ्तारीः सवधेश कुमार उर्फ सामो (27 वर्ष) पिता अकलेश यादव, ग्नाम- नवादा, थाना-नवगछिया, जिला-भागलपुर का निवासी है. वहीं धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धारो (26 वर्ष) पिता बहादुर सिंह, मुंगेर जिले के मुफसिल थाना का निवासी है.

छापेमारी में मिले कई हथियारः छापेमारी के दौरान 3 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, दो पिस्टल का मैग्जीन 2 (दो) 07.65 बोर की गोली और एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया. इस दौरान हथियार बनाने के कई उपकरण भी मिले हैं.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.