भागलपुर: जिले के जोगसर थाना क्षेत्र में लिव-इन-रिलेशन में रहे रहे एक युवक को दूसरी लड़की के साथ शादी के सपने देखना भारी पड़ गया. यहां दूसरी लड़की संग शादी रचा रहे युवक को उसकी प्रेमिका ने रंगे हाथों पकड़ लिया.
उसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ. फिर क्या था लात-घूंसो और कुर्सियों की जमकर बरसात हुई. इधर शादी होने से पहले इस बात का खुलासा होने पर लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
शादी में हुई लात-घूंसे और कुर्सियों की बरसात
बूढ़ानाथ निवासी अशोक राय का इसी थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम संबध था. बताया जा रहा है कि अशोक प्रेमिका संग बीते 3 साल से लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था. सोमवार की रात अशोक शादी के सपने संजोए मुंगेर की लड़की के साथ मंडप पर बैठा था. रात के लगभग डेढ़ बजे जब सिंदूर दान का समय आया तभी उसकी प्रेमिका वहां पहुंच गई. इस दौरान प्रेमिका ने अशोक के गले से वरमाला तोड़ दिया और हंगामा करने लगी. फिर क्या था देखते ही देखते वहां लात-घूंसो और कुर्सियों की बरसात होने लगी.
लड़की के पिता ने दर्ज कराया केस
हंगामे के बाद वहां भगदड़ मच गई. लड़के को वहां से हटाने के बाद शादी की विधि को बंद कर दिया गया. अशोक ने बताया कि प्रेमिका को शादी के बारे में बता दिया था. फिर भी वो शादी रोकने पहुंच गई. प्रेमिका का कहना है कि वह अशोक के साथ ही रहना चाहती है. वहीं, मुंगेर की लड़की के पिता ने जोगसर थाने में लड़के के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.