ETV Bharat / city

प्रेमी की शादी में प्रेमिका ने काटा बवाल, जमकर हुई लात-घूंसों और कुर्सियों की बरसात - शादी मे हंगामा

डेढ़ बजे जब सिंदूर दान का समय आया तभी उसकी प्रेमिका वहां पहुंच गई. इस दौरान प्रेमिका ने अशोक के गले से वरमाला तोड़ दिया और हंगामा करने लगी. फिर क्या था देखते ही देखते वहां लात-घूंसो और कुर्सियों की बरसात होने लगी.

bhagalpur
प्रेमी की शादी में पहुंची प्रेमिका
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 2:18 PM IST

भागलपुर: जिले के जोगसर थाना क्षेत्र में लिव-इन-रिलेशन में रहे रहे एक युवक को दूसरी लड़की के साथ शादी के सपने देखना भारी पड़ गया. यहां दूसरी लड़की संग शादी रचा रहे युवक को उसकी प्रेमिका ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

उसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ. फिर क्या था लात-घूंसो और कुर्सियों की जमकर बरसात हुई. इधर शादी होने से पहले इस बात का खुलासा होने पर लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

bhagalpur
जोगसर थाना

शादी में हुई लात-घूंसे और कुर्सियों की बरसात
बूढ़ानाथ निवासी अशोक राय का इसी थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम संबध था. बताया जा रहा है कि अशोक प्रेमिका संग बीते 3 साल से लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था. सोमवार की रात अशोक शादी के सपने संजोए मुंगेर की लड़की के साथ मंडप पर बैठा था. रात के लगभग डेढ़ बजे जब सिंदूर दान का समय आया तभी उसकी प्रेमिका वहां पहुंच गई. इस दौरान प्रेमिका ने अशोक के गले से वरमाला तोड़ दिया और हंगामा करने लगी. फिर क्या था देखते ही देखते वहां लात-घूंसो और कुर्सियों की बरसात होने लगी.

प्रेमी की शादी में पहुंची प्रेमिका, जमकर हुई लात-घूंसों और कुर्सियों की बरसात

लड़की के पिता ने दर्ज कराया केस
हंगामे के बाद वहां भगदड़ मच गई. लड़के को वहां से हटाने के बाद शादी की विधि को बंद कर दिया गया. अशोक ने बताया कि प्रेमिका को शादी के बारे में बता दिया था. फिर भी वो शादी रोकने पहुंच गई. प्रेमिका का कहना है कि वह अशोक के साथ ही रहना चाहती है. वहीं, मुंगेर की लड़की के पिता ने जोगसर थाने में लड़के के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

bhagalpur
युवक की प्रेमिका

भागलपुर: जिले के जोगसर थाना क्षेत्र में लिव-इन-रिलेशन में रहे रहे एक युवक को दूसरी लड़की के साथ शादी के सपने देखना भारी पड़ गया. यहां दूसरी लड़की संग शादी रचा रहे युवक को उसकी प्रेमिका ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

उसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ. फिर क्या था लात-घूंसो और कुर्सियों की जमकर बरसात हुई. इधर शादी होने से पहले इस बात का खुलासा होने पर लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

bhagalpur
जोगसर थाना

शादी में हुई लात-घूंसे और कुर्सियों की बरसात
बूढ़ानाथ निवासी अशोक राय का इसी थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम संबध था. बताया जा रहा है कि अशोक प्रेमिका संग बीते 3 साल से लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था. सोमवार की रात अशोक शादी के सपने संजोए मुंगेर की लड़की के साथ मंडप पर बैठा था. रात के लगभग डेढ़ बजे जब सिंदूर दान का समय आया तभी उसकी प्रेमिका वहां पहुंच गई. इस दौरान प्रेमिका ने अशोक के गले से वरमाला तोड़ दिया और हंगामा करने लगी. फिर क्या था देखते ही देखते वहां लात-घूंसो और कुर्सियों की बरसात होने लगी.

प्रेमी की शादी में पहुंची प्रेमिका, जमकर हुई लात-घूंसों और कुर्सियों की बरसात

लड़की के पिता ने दर्ज कराया केस
हंगामे के बाद वहां भगदड़ मच गई. लड़के को वहां से हटाने के बाद शादी की विधि को बंद कर दिया गया. अशोक ने बताया कि प्रेमिका को शादी के बारे में बता दिया था. फिर भी वो शादी रोकने पहुंच गई. प्रेमिका का कहना है कि वह अशोक के साथ ही रहना चाहती है. वहीं, मुंगेर की लड़की के पिता ने जोगसर थाने में लड़के के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

bhagalpur
युवक की प्रेमिका
Intro:भागलपुर के बूढ़ानाथ वीणापानी विवाह भवन में सोमवार देर रात एक शादी में जमकर हंगामा हुआ छुप - छुपा कर दूल्हा दूसरी लड़की के संग सात फेरे लेने की तैयारी कर रहा था ,तभी प्रेमिका वहां आ धमकी और दूल्हे के गले से वरमाला को तोड़ दी , दूल्हा और उसकी शादी - शुदा व 6 बच्चों की मां वाली प्रेमिका दोनों 3 साल से लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे थे । लड़की वालों को जब दूल्हे की करतूत की जानकारी मिलते ही , देखते ही देखते शादी समारोह में लात घुसे चलने लगे ,कुर्सियां बरसने लगे । घटना की सूचना जोगसर थाना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला समझने के बाद दूल्हे को हथकड़ी लगाकर अपने साथ थाने ले आई । हिरासत में लिया गया दूल्हा राजेश कुमार अशोक राय भोलानाथ का रहने वाला है वही वह चाय की दुकान चलाता है उसकी प्रेमिका भी इसी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाली है प्रेमिका के पति बिजली मिस्त्री है ।

बताया जा रहा है कि प्रेमिका के पति 3 साल से उक्त दूल्हे के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह रहा था ,लेकिन कभी पति या बच्चों ने विरोध नहीं किया ,महिला पति और प्रेमी बीच सामंजस्य बना कर रही थी ।


राजेश कुमार उर्फ अशोक राय की शादी बरियारपुर में तय हुई थी , शादी के लिए दहेज राजेश को दो लाख ,एक आपाछी गाड़ी , दो सोने की चेन और अंगूठी मिला था ।

राजेश की बारात वीणापानी विवाह भवन पहुंच गया वरमाला भी हो गया और राजेश मंडप पर पहुंच गया था वही सारी रस्में पूरी हो रही थी बस सिंदूरदान होना बाकी था सभी शादीशुदा प्रेमिका अपने बच्चे को लेकर वहां पहुंच गई और राजेश को दूल्हे के लिवास में देखकर आग बबूला हो गयी और राजेश के गले से वरमाला तोड़ दिया और हंगामा कर शादी रुकवा दिया ।


बरियारपुर निवासी लड़की के पिता ने थाने में दोनों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है ।


Body:प्रेमिका कंचन देवी ने बताया कि वे अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है ,उनका पति बार-बार उन्हें टॉर्चर करता रहता है कि जाओ तुम अपने प्रेमी के साथ ही रहो प्रेमिका ने कहा कि वे हमेशा घर में गाली गलौज करता है इसलिए भी वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है ।


Conclusion:visual

byte - कंचन देवी ( प्रेमिका )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.