भागलपुर: सिल्क सिटी के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर भागलपुर लगभग 246 सालों बाद पहली बार स्थापना दिवस मनाएगा. एक्सपर्ट की टीम ने भागलपुर स्थापना दिवस के लिए 4 मई की तारीख तय की है. अपर समाहर्ता के नेतृत्व वाली टीम ने ये फैसला लिया है.
दरअसल, स्थापना दिवस की तारीख तय करने के लिए भागलपुर जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. जिसने काफी शोध करने के बाद 4 मई की तारीख को भागलपुर का स्थापना दिवस बताया. इसलिए अब 4 मई 2020 को 246 वर्षों बाद भागलपुर पहली बार स्थापना दिवस बनाने जा रहा है.
डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि प्रदेश के हर जिले का अपना एक स्थापना दिवस है. जिसे हर जिला काफी धूमधाम से मनाता है. एक्सपर्ट टीम का गठन कर स्थापना दिवस की शोध करने को कहा गया था. उस टीम ने काफी शोध करने के बाद बताया कि भागलपुर की स्थापना 246 वर्ष पहले 4 मई को हुई थी. इसलिए आगामी 4 मई को भागलपुर पहली बार अपना स्थापना दिवस मनाएगा जो कि काफी ऐतिहासिक और वैभवपूर्ण होगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.