ETV Bharat / city

दिव्यांग यात्रियों के लिए भागलपुर के सरकारी बस स्टैंड में बनेगा डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म - डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफार्म

भागलपुर में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए सरकारी बस स्टैंड में डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बनाने का निर्णय लिया गया है. इसे बनाने पर 10 से 11 लाख रुपये की लागत आयेगी. यह तीन महीने में बनकर तैयार हो जायेगा. पढ़ें पूरी खबर..

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 9:10 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) बस डिपो में दिव्यांगजनों (Handicapped Persons) को अब बस में चढ़ने और उतरने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए भागलपुर पथ परिवहन निगम के भागलपुर प्रमंडल के तहत 4 बस डिपो में डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म (Disable Friendly Platform) बनाया जाएगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: नामांकन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी, SDM ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

बीते 7 अगस्त को बिहार राज भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों इसको लेकर तिलकामांझी बस स्टैंड में स्थल का निरीक्षण किया. अब जल्द ही इसके निर्माण के लिए टेंडर निकलने वाला है. डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म तैयार होने से वाले दिव्यांग यात्रियों की परेशानी दूर होगी. भागलपुर बस डिपो के अलावा जिन जगहों पर डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा, उसमें मुंगेर, जमुई और तारापुर भी शामिल है.

देखें रिपोर्ट

गौरतलब हो कि तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड से रोजाना 50 से ज्यादा बसों का परिचालन होता है. इसमें लगभग 20 बसें निगम की हैं. बाकी बसें निजी हैं जो अंडरटेकिंग में चलती हैं. रोजाना हजारों यात्रियों का इस बस स्टैंड परिसर में आना-जाना होता है. इसमें दिव्यांग यात्री भी शामिल होते हैं. उन्हें बस में अभी चढ़ने और उतरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के नामांकन में जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, नियमों का पालन कराने वाले भी लापरवाह

भागलपुर पथ परिवहन निगम प्रमंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने कहा कि दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है. बिहार राज्य भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी ने स्थल का निरीक्षण कर लिया है. उन्हें 3 महीने के अंदर इसे तैयार करना है. इससे दिव्यांगजनों को बसों में चढ़ने और उतरने में सहूलियत होगी.

डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बनाने का उद्देश्य दिव्यांग यात्रियों के परेशानी को दूर करना है. डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बनाने के बाद उसी जगह बस लगेगी और दिव्यांग यात्री चाहे तो व्हीलचेयर से या अन्य साधनों से आसानी से बस में चढ़ और उतर सकते हैं. एक डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बनाने में 10 से 11 लाख रुपये की लागत आयेगी.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव 2021: तीसरे चरण के लिए सनहौला प्रखंड में नामांकन शुरू, 8 अक्टूबर को मतदान

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) बस डिपो में दिव्यांगजनों (Handicapped Persons) को अब बस में चढ़ने और उतरने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए भागलपुर पथ परिवहन निगम के भागलपुर प्रमंडल के तहत 4 बस डिपो में डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म (Disable Friendly Platform) बनाया जाएगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: नामांकन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी, SDM ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

बीते 7 अगस्त को बिहार राज भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों इसको लेकर तिलकामांझी बस स्टैंड में स्थल का निरीक्षण किया. अब जल्द ही इसके निर्माण के लिए टेंडर निकलने वाला है. डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म तैयार होने से वाले दिव्यांग यात्रियों की परेशानी दूर होगी. भागलपुर बस डिपो के अलावा जिन जगहों पर डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा, उसमें मुंगेर, जमुई और तारापुर भी शामिल है.

देखें रिपोर्ट

गौरतलब हो कि तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड से रोजाना 50 से ज्यादा बसों का परिचालन होता है. इसमें लगभग 20 बसें निगम की हैं. बाकी बसें निजी हैं जो अंडरटेकिंग में चलती हैं. रोजाना हजारों यात्रियों का इस बस स्टैंड परिसर में आना-जाना होता है. इसमें दिव्यांग यात्री भी शामिल होते हैं. उन्हें बस में अभी चढ़ने और उतरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के नामांकन में जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, नियमों का पालन कराने वाले भी लापरवाह

भागलपुर पथ परिवहन निगम प्रमंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने कहा कि दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है. बिहार राज्य भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी ने स्थल का निरीक्षण कर लिया है. उन्हें 3 महीने के अंदर इसे तैयार करना है. इससे दिव्यांगजनों को बसों में चढ़ने और उतरने में सहूलियत होगी.

डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बनाने का उद्देश्य दिव्यांग यात्रियों के परेशानी को दूर करना है. डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बनाने के बाद उसी जगह बस लगेगी और दिव्यांग यात्री चाहे तो व्हीलचेयर से या अन्य साधनों से आसानी से बस में चढ़ और उतर सकते हैं. एक डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बनाने में 10 से 11 लाख रुपये की लागत आयेगी.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव 2021: तीसरे चरण के लिए सनहौला प्रखंड में नामांकन शुरू, 8 अक्टूबर को मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.