ETV Bharat / city

घर काे बना रखा था शराब का गोदाम, नजारा देख पुलिसवालों के उड़े होश - शराब की बड़ी खेप

भागलपुर (Bhagalpur) के झंडापुर में एक घर में छापा मारने गई पुलिस के तब होश उड़ गए जब उसने घर के हर कोने से शराब की बड़ी खेप पकड़ी. पुलिस ने उक्त घर से 18 कार्टून से अधिक शराब की बरामदगी की.

bhagalpur
घर का बना रखा था शराब का तहखाना
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 6:14 PM IST

भागलपुर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के लागू होने के बाद से ही शराब की होम डिलीवरी हो रही है. सरकार इस बात से भले ही इनकार करे लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ रहे शराब तस्कर और शराब की बड़ी-बड़ी खेप इस बात की गवाही देती है.

बिहार में शराब का अवैध धंधा इतने बड़े पैमाने पर हो रहा है कि कारोबारी इसे घरों में ही स्टोर करके रख रहे हैं. वहीं से इसकी डिलीवरी भी कर रहे हैं. जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर पुलिस वालों के होश उड़ गये.

इसे भी पढ़ेंः झारखंड से भागलपुर पहुंची शराब की खेप, रातभर बोतलें गिनती रह गई पुलिस

कहां का है मामला
भागलपुर (Bhagalpur) जिले के झंडापुर में एक घर में छापा (Police Raid) मारा गया तो पुलिस वालों के होश उड़ गए. इस घर में पुलिस को शराब की इतनी बड़ी खेप मिली कि वे अचंभित हो गये. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि छापा किसी के मकान में मारा है या गोदाम में.

घर को बना रखा था शराब का तहखाना
झंडापुर ओपी थानाध्यक्ष ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को रविवार की रात में गुप्त सूचना मिली थी कि भिखारी मंडल ने अपने घर में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप छुपा रखी है. वरीय पदाधिकारी को सूचना देने के बाद भिखारी मंडल के घर की तलाशी ली गई.

थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान घर के अंदर भूसा घर के कमरे में पुलिस ने 13 बंद कार्टन एवं पांच खुला कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. छानबीन करने पर घर के पीछे पुलिस को एक जगह पर शक हुआ. इस जगह पर गड्ढा खोदा गया तो वहां से भी पुलिस को 16 प्लास्टिक के बोरे में शराब मिला.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में ब्राउन सुगर के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

फरार हो गया शराब माफिया
पुलिस को शराब बरामद करने में कामयाबी तो मिली लेकिन शराब माफिया भिखारी मंडल मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार शराब माफिया की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.

जिले में शराब से लेकर ड्रग्स तक की तस्करी
बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बाद से ही लगातार पुलिस शराब माफियाओं की धड़-पकड़ में लगी हुई है. बात भागलपुर की करें तो यहां भी पुलिस शराब के अवैध कारोबारियों की नकेल कसने की कोशिश में लगी हुई है. इसके बावजूद शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. 15 जून को ही पुलिस ने 2 हजार लीटर शराब की एक बड़ी खेप के पकड़ी थी.

शराब के साथ ही जिले में ड्रग्स की तस्करी भी हो रही है. हाल ही में पुलिस ने ब्राउन शुगर और स्मैक के साथ जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर मोहल्ले स्थित कांग्रेस भवन के पास से डीलर श्यामा सूरी समेत तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया था.

भागलपुर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के लागू होने के बाद से ही शराब की होम डिलीवरी हो रही है. सरकार इस बात से भले ही इनकार करे लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ रहे शराब तस्कर और शराब की बड़ी-बड़ी खेप इस बात की गवाही देती है.

बिहार में शराब का अवैध धंधा इतने बड़े पैमाने पर हो रहा है कि कारोबारी इसे घरों में ही स्टोर करके रख रहे हैं. वहीं से इसकी डिलीवरी भी कर रहे हैं. जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर पुलिस वालों के होश उड़ गये.

इसे भी पढ़ेंः झारखंड से भागलपुर पहुंची शराब की खेप, रातभर बोतलें गिनती रह गई पुलिस

कहां का है मामला
भागलपुर (Bhagalpur) जिले के झंडापुर में एक घर में छापा (Police Raid) मारा गया तो पुलिस वालों के होश उड़ गए. इस घर में पुलिस को शराब की इतनी बड़ी खेप मिली कि वे अचंभित हो गये. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि छापा किसी के मकान में मारा है या गोदाम में.

घर को बना रखा था शराब का तहखाना
झंडापुर ओपी थानाध्यक्ष ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को रविवार की रात में गुप्त सूचना मिली थी कि भिखारी मंडल ने अपने घर में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप छुपा रखी है. वरीय पदाधिकारी को सूचना देने के बाद भिखारी मंडल के घर की तलाशी ली गई.

थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान घर के अंदर भूसा घर के कमरे में पुलिस ने 13 बंद कार्टन एवं पांच खुला कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. छानबीन करने पर घर के पीछे पुलिस को एक जगह पर शक हुआ. इस जगह पर गड्ढा खोदा गया तो वहां से भी पुलिस को 16 प्लास्टिक के बोरे में शराब मिला.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में ब्राउन सुगर के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

फरार हो गया शराब माफिया
पुलिस को शराब बरामद करने में कामयाबी तो मिली लेकिन शराब माफिया भिखारी मंडल मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार शराब माफिया की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.

जिले में शराब से लेकर ड्रग्स तक की तस्करी
बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बाद से ही लगातार पुलिस शराब माफियाओं की धड़-पकड़ में लगी हुई है. बात भागलपुर की करें तो यहां भी पुलिस शराब के अवैध कारोबारियों की नकेल कसने की कोशिश में लगी हुई है. इसके बावजूद शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. 15 जून को ही पुलिस ने 2 हजार लीटर शराब की एक बड़ी खेप के पकड़ी थी.

शराब के साथ ही जिले में ड्रग्स की तस्करी भी हो रही है. हाल ही में पुलिस ने ब्राउन शुगर और स्मैक के साथ जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर मोहल्ले स्थित कांग्रेस भवन के पास से डीलर श्यामा सूरी समेत तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.