भागलपुर: बजट और तीन कृषि कानून के खिलाफ संसद से लेकर सड़क तक विरोध किया जा रहा है. भागलपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. स्टेशन चौक पर एसयूसीआई और ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के सदस्यों ने बजट के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया.
प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया
प्रदर्शनकारियों ने बजट को किसान विरोधी और कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने वाला करार देते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कृषि बिल को वापस लेने और बजट को किसानों और आम जनता के हित में बनाने की मांगों के पक्ष में जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश के महत्वाकांक्षी सात निश्चय में से एक 'हर घर नल का जल' योजना में करोड़ों का घोटाला
'केंद्र सरकार द्वारा लाये गये बजट का हम लोग विरोध कर रहे हैं. केंद्र सरकार कॉरपोरेट घराने को लाभ पहुंचाने के लिए बजट लायी है. इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे किसानों और आम लोगों की स्थिति को सुधारा जा सके.'- रवि कुमार सिंह, नगर सचिव, एसयूसीआई
बजट और तीन कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान एसयूसीआई और ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के शिवनंदन शर्मा, श्याम देव कुमार और सौरभ कुमार ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. और बजट की कमियों को गिनाते हुए लोगों से बजट के विरोध में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध किया.