ETV Bharat / city

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही आंगनवाड़ी सेविकाएं - आंगनवाड़ी केंद्र बंद

अर्चना कुमारी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका घर-घर जाकर साफ सफाई के साथ-साथ हाथों की सफाई का सटीक तरीका बता रही है.

Anganwadi workers
Anganwadi workers
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 4:18 AM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर राज्य सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी होने के बाद सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए जाने के बाद सभी लाभुकों को केंद्र के जरिए दिए जाने वाले 'टेक होम राशन' और पोषण आहार की राशि 31 मार्च तक उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. इसके लिए आंगनवाड़ी सेविकाओं को पहले ही निर्देश दे दिए गए है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही सेविकाएं
अर्चना कुमारी ने कहा कि अगर किसी केंद्र पर खाद्यान्न की खरीद हो गई है तो सेविकाओं को उस केंद्र के सभी लाभुकों के घर 30 मार्च तक खाद्यान्न और पोषण आहार पहुंचाने का निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका घर-घर जाकर साफ सफाई के साथ-साथ हाथों की सफाई का सटीक तरीका बता रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सेविकाएं गांव-गांव घूम कर बता रहीं कोरोना वायरस से बचाव के तरीके
आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका गांव-गांव घूम कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बता रही हैं. छोटे-छोटे बच्चे को कैसे इस वायरस से बचाया जा सके ,उसके बारे में खासकर महिलाओं बताया जा रहा है. सेविकाएं महिलाओं खासकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को संतुलित भोजन, पौष्टिक आहार और भरपेट भोजन करने को लेकर भी जागरूकता अभियान चला रहीं हैं, जिससे वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

भागलपुर: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर राज्य सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी होने के बाद सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए जाने के बाद सभी लाभुकों को केंद्र के जरिए दिए जाने वाले 'टेक होम राशन' और पोषण आहार की राशि 31 मार्च तक उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. इसके लिए आंगनवाड़ी सेविकाओं को पहले ही निर्देश दे दिए गए है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही सेविकाएं
अर्चना कुमारी ने कहा कि अगर किसी केंद्र पर खाद्यान्न की खरीद हो गई है तो सेविकाओं को उस केंद्र के सभी लाभुकों के घर 30 मार्च तक खाद्यान्न और पोषण आहार पहुंचाने का निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका घर-घर जाकर साफ सफाई के साथ-साथ हाथों की सफाई का सटीक तरीका बता रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सेविकाएं गांव-गांव घूम कर बता रहीं कोरोना वायरस से बचाव के तरीके
आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका गांव-गांव घूम कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बता रही हैं. छोटे-छोटे बच्चे को कैसे इस वायरस से बचाया जा सके ,उसके बारे में खासकर महिलाओं बताया जा रहा है. सेविकाएं महिलाओं खासकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को संतुलित भोजन, पौष्टिक आहार और भरपेट भोजन करने को लेकर भी जागरूकता अभियान चला रहीं हैं, जिससे वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.