ETV Bharat / city

बेगूसराय के इस गांव में सांप के बिल तक पहुंचा पानी..छात्रा की सर्पदंश से मौत, गांव में दहशत - Sadar Hospital Begusarai

बेगूसराय में विषैले सांप (Poisonous Snake) ने एक छात्रा को डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई है. करोड़ गांव में आए दिन सांप निकलने के मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर..

snake bite in begusarai
snake bite in begusarai
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 3:37 PM IST

बेगूसराय: बेगूसराय (Begusarai News) के खंजहापुर में सर्पदंश (Snake Bite) से एक छात्रा की मंगलवार को मौत हो गई. मृतका की पहचान ग्राम करोड़ निवासी कैलाश सहनी की 16 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद न्यूज: सांप काटने पर अस्पताल की बजाय तांत्रिक के पास जाना पड़ा महंगा, किशोरी ने तोड़ा दम

बेगूसराय के सदर अस्पताल (Sadar Hospital, Begusarai) में सर्पदंश का इलाज करवा रही एक छात्रा की मौत मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान हो गई. वहीं घटना के बारे में मृतक के परिजनों का कहना है कि मंगलवार की अहले सुबह 3 बजे निशा को सांप ने काट लिया. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल बेगूसराय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वही घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

निशा कुमारी राजेश्वरी हाई स्कूल चेरिया बरियारपुर में इंटर पार्ट -1 की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि सांप का विष उतारने के लिए झाड़-फूक भी किया गया था. बाद में छात्रा को हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

चेरिया बरियारपुर थाना के प्रभारी प्रभात रंजन ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है. दरअसल बिहार में सांप काटने से किसी भी व्यक्ति की मौत के बाद वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये देने का प्रावधान है.

ग्रामीणों ने बताया की मृतक के घर के सामने रास्ते पर पानी लगा हुआ है. जिसके कारण अक्सर यहां सांप निकलता है. गांव के लोगों ने बताया कि सांप के बिल में भी पानी भर गया है. जिसके कारण बड़ी तादाद में सांप निकलते रहते हैं.

2020 में भी दो अलग अलग सर्पदंश की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो चुकी है. नावकोठी थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में शौच के लिए बाहर गई महिला को सांप ने काट लिया था. गाड़ी नहीं मिलने के कारण उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. जिससे उसकी मौत हो गई थी.

वहीं तिघरा थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर गांव के रहने वाले गंडोरी शाह के पुत्र जितेंद्र शाह की मौत सर्पदंश से हो गई थी. घटना उस वक्त हुई थी जब जितेंद्र खेत में घास काटने के लिए गया था. इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे काट लिया था.

यह भी पढ़ें- Nawada News: सांप के डसने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत, पसरा मातम

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: लदौरा गांव में सांप काटने से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत

बेगूसराय: बेगूसराय (Begusarai News) के खंजहापुर में सर्पदंश (Snake Bite) से एक छात्रा की मंगलवार को मौत हो गई. मृतका की पहचान ग्राम करोड़ निवासी कैलाश सहनी की 16 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद न्यूज: सांप काटने पर अस्पताल की बजाय तांत्रिक के पास जाना पड़ा महंगा, किशोरी ने तोड़ा दम

बेगूसराय के सदर अस्पताल (Sadar Hospital, Begusarai) में सर्पदंश का इलाज करवा रही एक छात्रा की मौत मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान हो गई. वहीं घटना के बारे में मृतक के परिजनों का कहना है कि मंगलवार की अहले सुबह 3 बजे निशा को सांप ने काट लिया. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल बेगूसराय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वही घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

निशा कुमारी राजेश्वरी हाई स्कूल चेरिया बरियारपुर में इंटर पार्ट -1 की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि सांप का विष उतारने के लिए झाड़-फूक भी किया गया था. बाद में छात्रा को हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

चेरिया बरियारपुर थाना के प्रभारी प्रभात रंजन ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है. दरअसल बिहार में सांप काटने से किसी भी व्यक्ति की मौत के बाद वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये देने का प्रावधान है.

ग्रामीणों ने बताया की मृतक के घर के सामने रास्ते पर पानी लगा हुआ है. जिसके कारण अक्सर यहां सांप निकलता है. गांव के लोगों ने बताया कि सांप के बिल में भी पानी भर गया है. जिसके कारण बड़ी तादाद में सांप निकलते रहते हैं.

2020 में भी दो अलग अलग सर्पदंश की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो चुकी है. नावकोठी थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में शौच के लिए बाहर गई महिला को सांप ने काट लिया था. गाड़ी नहीं मिलने के कारण उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. जिससे उसकी मौत हो गई थी.

वहीं तिघरा थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर गांव के रहने वाले गंडोरी शाह के पुत्र जितेंद्र शाह की मौत सर्पदंश से हो गई थी. घटना उस वक्त हुई थी जब जितेंद्र खेत में घास काटने के लिए गया था. इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे काट लिया था.

यह भी पढ़ें- Nawada News: सांप के डसने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत, पसरा मातम

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: लदौरा गांव में सांप काटने से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.