बेगूसराय: बेगूसराय में लव सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है. शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दाे वर्षों से यौन शोषण किया जा रहा था. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल जांच के बाद उसे काेर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः थाना में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला दारोगा गिरफ्तार, SP ने DSP को सौंपी जांच
लड़का के परिजन नहीं मान रहेः मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आशीष कुमार गांव के ही एक लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया. शादी का झांसा देकर दो वर्षों से शारीरिक संबंध बनाता रहा. बाद में शादी से इंकार कर गया. तब पीड़िता ने अपने परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी. परिजनों को जानकारी मिलते ही आरोपी के विरुद्ध पुलिस में लिखित रूप से शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपन ने स्वीकार किया है कि उसके उस लड़की के साथ दो वर्षों से संबंध है. वह शादी करने के लिए तैयार है, लेकिन उसके परिजन शादी से इंकार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः देख लीजिए नीतीश जी.. आपके राज्य में आपकी ही पुलिस शराब पीकर है मस्त
"नाबालिग छात्रा के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था. आशीष कुमार को आरोपी बनाया गया है. आवेदन में आराेप लगाया गया है कि आशीष कुमार ने शादी का झांसा देकर उनकी लड़की का दो साल से शोषण कर रहा था. बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. आवेदन के अनुसार आरोपी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मेडिकल जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है".-दिनेश कुमार, थाना अध्यक्ष, साहेबपुर कमाल