ETV Bharat / city

बेगूसराय में 20 लाख से भी अधिक कीमत की जब्त शराब नष्ट, 4 थानों की पुलिस मौके पर रही मौजूद

बेगूसराय में जब्त शराब को नष्ट किया गया (Seized Liquor Destroy in Begusarai). नष्ट शराब में विदेशी शराब, महुआ शराब, स्प्रिट शामिल था. इस पर जेसीबी मशीन चलाकर नष्ट किया गया.

जब्त शराब नष्ट
जब्त शराब नष्ट
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 11:05 PM IST

बेगूसराय: बिहार में शराबबंदी है (Liquor Ban in Bihar). इसके बावजूद बिहार में शराब कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस शराब तस्करों की नकेल भी कस रही है. अलग-अलग जगहों पर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी कर नष्ट भी कर रही है. ताजा घटना में जिले के चेरिया बरियारपुर थाने में मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों में बरामद करीब 1914 लीटर विदेशी शराब नष्ट (Destroy Foreign Liquor in Begusarai) किया गया है.

ये भी पढ़ें- कैमूर में 'बीमार' पड़ी एम्बुलेंस, खुली स्वास्थ्य सुविधा की पोल

नष्ट शराब में महुआ शराब, स्प्रिट को नष्ट किया गया. गौरतलब है कि शराब का विनष्टीकरण के समय भारी पुलिस बल के साथ अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद रहे. शराब को जमीन पर गिराकर विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई. जेसीबी की मदद से शराब को नष्ट किया गया. विनिष्टीकरण की कार्रवाई के दौरान 4 थानों की पुलिस मौजूद रही. जब तक शराब पूरी तरह से नष्ट नहीं हुआ तब तक पुलिस मौजूद रही.

चेरिया बरियारपुर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि कुल 1914 लीटर के करीब शराब नष्ट हुई है.वहीं, इंस्पेक्टर ने बताया चेरिया बरियारपुर थाना कांड संख्या 238/21, मंझौल ओपी कांड संख्या 237/21 और 241/ 21, खोदावंदपुर थाना कांड संख्या 207/21 और 11/21 और छोराही ओपी कांड संख्या 261/21 और 251/21 से जुड़े मामलों में बरामद शराब को नष्ट किया गया.

ये भी पढ़ें- पटना NMCH में कोरोना विस्फोट, 16 जूनियर डॉक्टर हुए संक्रमित

ये भी पढ़ें- बिहार में एक महीने में 1400 गुना बढ़े कोरोना के मामले, पटना में आज मिले 136 नए मरीज

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: बिहार में शराबबंदी है (Liquor Ban in Bihar). इसके बावजूद बिहार में शराब कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस शराब तस्करों की नकेल भी कस रही है. अलग-अलग जगहों पर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी कर नष्ट भी कर रही है. ताजा घटना में जिले के चेरिया बरियारपुर थाने में मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों में बरामद करीब 1914 लीटर विदेशी शराब नष्ट (Destroy Foreign Liquor in Begusarai) किया गया है.

ये भी पढ़ें- कैमूर में 'बीमार' पड़ी एम्बुलेंस, खुली स्वास्थ्य सुविधा की पोल

नष्ट शराब में महुआ शराब, स्प्रिट को नष्ट किया गया. गौरतलब है कि शराब का विनष्टीकरण के समय भारी पुलिस बल के साथ अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद रहे. शराब को जमीन पर गिराकर विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई. जेसीबी की मदद से शराब को नष्ट किया गया. विनिष्टीकरण की कार्रवाई के दौरान 4 थानों की पुलिस मौजूद रही. जब तक शराब पूरी तरह से नष्ट नहीं हुआ तब तक पुलिस मौजूद रही.

चेरिया बरियारपुर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि कुल 1914 लीटर के करीब शराब नष्ट हुई है.वहीं, इंस्पेक्टर ने बताया चेरिया बरियारपुर थाना कांड संख्या 238/21, मंझौल ओपी कांड संख्या 237/21 और 241/ 21, खोदावंदपुर थाना कांड संख्या 207/21 और 11/21 और छोराही ओपी कांड संख्या 261/21 और 251/21 से जुड़े मामलों में बरामद शराब को नष्ट किया गया.

ये भी पढ़ें- पटना NMCH में कोरोना विस्फोट, 16 जूनियर डॉक्टर हुए संक्रमित

ये भी पढ़ें- बिहार में एक महीने में 1400 गुना बढ़े कोरोना के मामले, पटना में आज मिले 136 नए मरीज

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.