बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा (Road Accident in Begusarai) हुआ है. ऑटो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 4 महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका विभिन्न निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रानी एनएच 28 की है.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत
4 महिला समेत 7 लोग घायल: मृतक की पहचान दरभंगा जिला के कोल्हारा पटोरी (Kolhara Patori of Darbhanga District) निवासी राम पुकार चौधरी के पुत्र शिवरतन चौधरी के रूप में की गई है. वहीं घायलों में मंजू देवी, स्वाति कुमारी, नारायण प्रसाद सिंह, राम कुमार चौधरी, विमल देवी, ममता कुमारी और केशव कुमार शामिल हैं.
गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे सभी: सभी दरभंगा जिला के मोरो हनुमान नगर थाना क्षेत्र के कोल्हारा पटोरी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सभी गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान दलसिंहसराय से जीरोमाइल की ओर जा रहे ट्रक ने उनके ऑटो में सामने से टक्कर मार दी. जिससे यह बड़ा हादसा हो गया.
घायलों का इलाज चल रहा है: घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय (Sadar Hospital Begusarai) भेज दिया है. और सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए विभिन्न जगहों पर भेजा जा रहा है, मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में ट्रक ने बाइक सवार तीन बारातियों को कुचला, 2 की दर्दनाक मौत