बेगूसराय: बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में अचानक एंट्री करने वाली और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से खुद को बेहतर बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Chaudhary) इन दिनों लगातार बिहार का भ्रमण कर रहीं हैं. इसी कड़ी में पुष्पम प्रिया चौधरी ने बुधवार को बेगूसराय के खोदावंदपुर, चेरिया, बरियारपुर प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं से मिलते हुए कावर झील (Kanwar Lake) का नाव के जरिए भ्रमण किया. जिसके बाद जयमंगलागढ़ में 'कावर पर परिचर्चा' की.
ये भी पढ़ें- IPL खेलना छोड़िए नीतीश जी... बताइए कि बाढ़ पीड़ितों को अब तक क्या मिला?: पुष्पम प्रिया चौधरी
इस दौरान पुष्पम प्रिया ने कहा कि कावर झील को यूनेस्को ने भी रामसर साइट में शामिल किया है. इसका मतलब ही है कि आप विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं. यहां पर जो डेवलपमेंट होनी चाहिए, वो नहीं हो रहा है. ये झील सरकारी उपेक्षा का शिकार है. उन्होंने कहा कि ये जल जीवन हरियाली नहीं है. इसके तहत 5 हजार करोड़ का भी काम होता तो इसकी सूरत बदल जाती.
पुष्पम प्रिया ने कहा कि एक साल बाद भी यहां की सूरत नहीं बदली है. सारे विधायक चुन लिए गए हैं, चाहे वो पक्ष के हो या विपक्ष के हो, लेकिन किसी ने भी कुछ नहीं किया. इसके बाद वो बेगूसराय हवाई अड्डा पहुंची और इसे व्यावसायिक स्वरूप देने की मांग की. मटिहानी में बाढ़ और कटाव से प्रभावित लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- पलायन से जूझ रहा बिहार, प्लुरल्स लाएगा बदलाव: पुष्पम प्रिया
वहीं, इस दौरान पार्टी के प्रेस सचिव मुकेश कुमार, बेगूसराय के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, जिला सचिव सिद्धान्त, चेरिया बरियारपुर से पार्टी की पूर्व उम्मीदवार रहीं डॉक्टर मधुश्वेता, मटिहानी से पार्टी की पूर्व उम्मीदवार बिन्दु कुमारी, साहिबपुर कमाल के पूर्व उम्मीदवार कौशल किशोर सिंह मौजूद रहे.
बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी इन दिनों बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं. इस दौरान वो बाढ़ के लिए भी सीधे-सीधे नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहरा रही हैं. इस दौरान वो लोगों से मुलाकात कर रही हैं और उनकी समस्याओं को जान रही हैं. उन्होंने कहा कि अब हमें सरकार बदलने की जरूरत है.