ETV Bharat / city

अभिनेता प्रकाश राज ने कन्हैया कुमार के लिए किया चुनाव प्रचार - चुनाव

प्रकाश राज इन दिनों बेगूसराय में है और यहां पर कन्हैया कुमार के लिए वोट मांग रहे हैं. प्रकाश राज आज बेगूसराय के मंसुरचक प्रखंड के सांस पहुंचे.

अभिनेता प्रकाश राज
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 7:57 AM IST

बेगूसरायः मशहूर अभिनेता प्रकाश राज इन दिनों बेगूसराय में है और वे यहां कन्हैया कुमार के लिए वोट मांग रहे हैं. मंसूरचक प्रखंड के सांस में नेताओं पर प्रहार करते हुए प्रकाश राज ने कहा कि नेताओं के फ्लाइट के खर्चे, बंगले, नेताओं की पेंशन इन सबका खर्चा जनता का पैसा है.

फिल्म अभिनेता ने कहा कि किसने लूट लिया हमारा पैसा. कोई बच्चा गरीब पैदा नहीं होता, कोई बच्चा अक्लमंद पैदा नहीं होता, हम गरीब होते हैं. उन्होंने कहा कि हम अनपढ़ जरूर हों पर हमारा बच्चा अनपढ़ न हो. हम सरकार को पैसा क्यों देते है ताकि वो बेहतर शिक्षक वाला स्कूल दे सकें. हम पैसा इसलिए देते है कि हमे वहां बेहतर इलाज वाला हॉस्पिटल मिल सके. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा.

'हम में से ही है कन्हैया'
प्रकाश राज ने कन्हैया कुमार के पक्ष में बोलते हुए कहा कि कन्हैया हमारे जैसा ही है, वह हम में से ही है ना की कोई नेता. नेता एक बार सांसद बन जाते हैं तो उन्हें जो पेंशन मिलती है वह भी जनता का ही पैसा है. कन्हैया कुमार आम लोगों के लिए लगातार सवाल उठा रहे हैं.

कन्हैया कुमार के लिए किया प्रचार

गौरतलब है कि अभिनेता प्रकाश राज बेगूसराय में सीपीआई की सीट से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. वहीं, बीते दिनों अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी कन्हैया के पक्ष में प्रचार करती नजर आई थी. इन लोकसभा चुनावों पर कन्हैया कुमार के प्रत्याशी बनने के बाद बेगूसराय सीट चारों ओर से चर्चा का विषय बनी हुई है. मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है लेकिन असली परिणाम तो 23 मई को ही सामने आएगा.

बेगूसरायः मशहूर अभिनेता प्रकाश राज इन दिनों बेगूसराय में है और वे यहां कन्हैया कुमार के लिए वोट मांग रहे हैं. मंसूरचक प्रखंड के सांस में नेताओं पर प्रहार करते हुए प्रकाश राज ने कहा कि नेताओं के फ्लाइट के खर्चे, बंगले, नेताओं की पेंशन इन सबका खर्चा जनता का पैसा है.

फिल्म अभिनेता ने कहा कि किसने लूट लिया हमारा पैसा. कोई बच्चा गरीब पैदा नहीं होता, कोई बच्चा अक्लमंद पैदा नहीं होता, हम गरीब होते हैं. उन्होंने कहा कि हम अनपढ़ जरूर हों पर हमारा बच्चा अनपढ़ न हो. हम सरकार को पैसा क्यों देते है ताकि वो बेहतर शिक्षक वाला स्कूल दे सकें. हम पैसा इसलिए देते है कि हमे वहां बेहतर इलाज वाला हॉस्पिटल मिल सके. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा.

'हम में से ही है कन्हैया'
प्रकाश राज ने कन्हैया कुमार के पक्ष में बोलते हुए कहा कि कन्हैया हमारे जैसा ही है, वह हम में से ही है ना की कोई नेता. नेता एक बार सांसद बन जाते हैं तो उन्हें जो पेंशन मिलती है वह भी जनता का ही पैसा है. कन्हैया कुमार आम लोगों के लिए लगातार सवाल उठा रहे हैं.

कन्हैया कुमार के लिए किया प्रचार

गौरतलब है कि अभिनेता प्रकाश राज बेगूसराय में सीपीआई की सीट से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. वहीं, बीते दिनों अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी कन्हैया के पक्ष में प्रचार करती नजर आई थी. इन लोकसभा चुनावों पर कन्हैया कुमार के प्रत्याशी बनने के बाद बेगूसराय सीट चारों ओर से चर्चा का विषय बनी हुई है. मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है लेकिन असली परिणाम तो 23 मई को ही सामने आएगा.

Intro:फिल्मी दुनिया के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज इन दिनों बेगुसराय में है और वो जगह जगह कन्हैया कुमार के लिए वोट मांग रहे है । प्रकाश राज आज बेगूसराय के मंसुरचक प्रखंड के सांस पहूँचे जहाँ उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगा ।।इस मौके पर उन्होंने कहा कि नेताओ के बंगले नेताओ के पेंशन सब जनता का पैसा है ।इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि इन बीते सालों में हमारा पैसा किसने लूटा इसका जबाब दो ।


Body:बॉलीवुड की महान हस्ती प्रकाश राज आज कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगने बेगुसराय के मंसुरचक प्रखड के समसा मध्य विधालय पहूँचे जहा उन्होंने कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगा । इस मौके पर उन्होंने नेताओ पर प्रहार करते हुए कहा कि नेताओ के फ्लाइट के खर्चे, नेताओ के बंगले , और जो एक बार सांसद बन गया तो नेताओ को मिलने वाली पेंशन हमारा पैसा है । इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम गरीब यैसी है, फोकट में काम मत करो रखो पर ये बताओ कि बांकी का पैसा क्या हुआ इन सालों।में , किसने लूट लिया हमारा पैसा। इस मौके।पर उन्होंने कहा कि कोई बच्चा गरीब पैदा नही होता ,कोई बच्चा अक्लमंद पैदा नही होता , हम गरीब होते है।उन्होंने कहा कि हम अनपढ़ जरूर हो पर हमारा बच्चा अनपढ़ न हो , हम सरकार को पैसा क्यो देते है ताकि वो बेहतर शिक्षक वाला हमे स्कूल दे सके ,। हम पैसा इसलिए देते है कि हमे वहाँ बेहतर इलाज वाला हॉस्पिटल मिल सके लेकिन क्या हम उस अस्पताल से जी कर वापस आ सकते है नही, क्योंकि इन लोगो ने इन चीजों का बेहतर देखभाल नही की । यही सवाल आज कन्हैया उठा रहे है ।
बाइट - प्रकाश राज
भियो - प्रकाश राज ने सभा को संबोधित करते हुए कहैंकि मैं मन की बात नही दिल।की बात बोलने आया हूँ
।उनका निशाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात पर थी ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.