बेगूसराय: बिहार के बेगूसारय में पुलिस ने शराब बरामद (Police Seized Liquor in Begusarai) किया है. जिले के भगवानपुर थाना की पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब को बरामद किया है. इस छापेमारी के बाद शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया. भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भीठ्ठ गांव सहित नौला बहियार में भगवानपुर पुलिस और एएलटीएफ थ्री तेघरा अनुमंडल की टीम ने अवैध शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, 345 लीटर अर्द्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें- पटना में शराब माफिया की हत्या, पुलिसकर्मी के मकान में रहकर करता था धंधा
शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई: इस संबंध में भगवानपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि भीठ चौक स्थित सुलेमान चौधरी और दिनेश चौधरी सहित कई घरों और पासी खाना, भीठ नौला बहियार में एएलटीएफ थ्री अनुमंडल के एएसआई राज कुमार सहित अन्य पुलिस बल के साथ 345 लीटर अर्द्ध निर्मित देसी शराब को विनष्ट किया गया. छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी घर छोड़कर फरार हो गए. थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि हमने एएलटीएफ थ्री के सहयोग से भीठ गांव स्थित बहियार से जमीन के अंदर खोद कर रखें, अवैध 345 लीटर अर्द्ध निर्मित देसी शराब को निकाल कर, विनष्ट किया है. कई घंटे तक चली छापेमारी के बाद यह सफलता पुलिस को मिली.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के 6 साल: बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी (Liquor Prohibition Law in Bihar) है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं. इन 6 सालों के दौरान शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो जिस दिन बिहार के शराबबंदी कानून तोड़ने की खबर ना आई हो. पुलिस की सख्ती के बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में शराब धड़ल्ले से बिक रही है.
ये भी पढ़ें- सुपौल: होली में खपाने के लिए मंगाए थे 2 हजार लीटर विदेशी शराब, कंटेनर सहित 11 तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- जिला कोर्ट ने शराब तस्कर को पांच साल जेल की सजा सुनाई, एक लाख का जुर्माना
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP