ETV Bharat / city

बेगूसराय में पकड़ुआ विवाह : प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, लोगों को पकड़कर मंदिर में करा दी शादी

बिहार के कुछ इलाकों में 'पकड़ुआ' या 'पकड़ौवा' विवाह (Pakadwa vivah in Bihar)चलन में है. यह एक तरह का जबरन या बलपूर्वक किया जाने वाला विवाह है. इसे फोर्स मैरिज भी कहा जाता है. इसमें लड़के को जबर्दस्ती किसी युवती से शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है. एक ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसराय में सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर

forced marriage in begusarai
forced marriage in begusarai
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 8:06 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 2:18 PM IST

बेगूसराय: बेगूसराय में पकड़ुआ विवाह का एक और मामला सामने आया है. यहां लोगों ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर जबरन मंदिर में उनकी शादी (forced marriage in begusarai) करा दी. शादी के बाद दूल्हा एवं दुल्हन को लोगों ने आशीर्वाद देकर विदा किया. साथ ही प्रेमी को सख्त हिदायत दी गई कि अगर लड़की को कोई भी परेशानी हुई तो पूरी जवाबदेही उसकी होगी. यह मामला मामला बेगूसराय के रचियाही सीतारामपुर (Begusarai Rachiyahi Sitarampur) गांव का है.

बताया जाता है कि चकिया ओपी क्षेत्र के बरियाही चानन बिंद टोला का रहने वाला बबलू यादव का पुत्र आदित्य कुमार शनिवार की दोपहर अपनी प्रेमिका से मिलने रचियाही दियारा गया था. जैसे ही दोनों सरसों के खेत में मिलने पहुंचे, इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गये और उन्हें पकड़ लिया. हजारों लोगों की भीड़ के सामने प्रेमी और प्रेमिका मुजरिम की तरह खड़े रहे थे. कुछ लोगों ने प्रेमी की पिटाई भी की.

बेगूसराय में प्रेमी-प्रेमिका की जबरन शादी

ये भी पढ़ें: VIDEO: बेगूसराय में दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन.. हादसे का शिकार होते होते बची दिल्ली जा रही आनंद विहार एक्सप्रेस

इसके बाद इस बात की सूचना लड़के परिजनों को दी गयी. गांव के अन्य लोग भी जुटे. उसके बाद सामाजिक हस्तक्षेप से रचियाही दुर्गा मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई. शादी होने के लोगों ने आशीर्वाद देकर जोड़े को विदा किया. इसके साथ ही लोगों ने लड़के को चेतावनी दी कि यदि लड़की को कुछ होगा तो पूरी जवाबदेही तुम्हारी होगी.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में सरकार के फरमान का शिक्षकों ने किया विरोध, जलाई आदेश की प्रति

क्या है पकड़ुआ विवाह? : पकड़ुवा या पकड़ौआ/ पकड़ुआ विवाह यानी, जिसमें शादी योग्य लड़के का अपहरण करके उसकी जबरन शादी करवाई जाती है. कुछ साल पहले इसी विषय पर एक फिल्म और भाग्यविधाता नाम का सीरियल आया था. 80 के दशक में उत्तर बिहार में ख़ासतौर पर बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह के मामले खूब सामने आए. इतना ही नहीं, पकड़ौआ बियाह का चलन शुरू होने पर इलाके के दबंगों ने भी इसे धंधा बना लिया था. अगर किसी पिता को पकड़ौआ बियाह के जरिए अपनी बेटी की शादी करानी है तो वह इन दबंगों के पास जाते हैं. दूल्हा डॉक्टर, इंजीनियर, बैंककर्मी, रेलवे आदि जिस भी विभाग में नौकरी कर रहा होगा उसके हिसाब से दबंग दुल्हन के पिता से रकम की डिमांड करते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: बेगूसराय में पकड़ुआ विवाह का एक और मामला सामने आया है. यहां लोगों ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर जबरन मंदिर में उनकी शादी (forced marriage in begusarai) करा दी. शादी के बाद दूल्हा एवं दुल्हन को लोगों ने आशीर्वाद देकर विदा किया. साथ ही प्रेमी को सख्त हिदायत दी गई कि अगर लड़की को कोई भी परेशानी हुई तो पूरी जवाबदेही उसकी होगी. यह मामला मामला बेगूसराय के रचियाही सीतारामपुर (Begusarai Rachiyahi Sitarampur) गांव का है.

बताया जाता है कि चकिया ओपी क्षेत्र के बरियाही चानन बिंद टोला का रहने वाला बबलू यादव का पुत्र आदित्य कुमार शनिवार की दोपहर अपनी प्रेमिका से मिलने रचियाही दियारा गया था. जैसे ही दोनों सरसों के खेत में मिलने पहुंचे, इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गये और उन्हें पकड़ लिया. हजारों लोगों की भीड़ के सामने प्रेमी और प्रेमिका मुजरिम की तरह खड़े रहे थे. कुछ लोगों ने प्रेमी की पिटाई भी की.

बेगूसराय में प्रेमी-प्रेमिका की जबरन शादी

ये भी पढ़ें: VIDEO: बेगूसराय में दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन.. हादसे का शिकार होते होते बची दिल्ली जा रही आनंद विहार एक्सप्रेस

इसके बाद इस बात की सूचना लड़के परिजनों को दी गयी. गांव के अन्य लोग भी जुटे. उसके बाद सामाजिक हस्तक्षेप से रचियाही दुर्गा मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई. शादी होने के लोगों ने आशीर्वाद देकर जोड़े को विदा किया. इसके साथ ही लोगों ने लड़के को चेतावनी दी कि यदि लड़की को कुछ होगा तो पूरी जवाबदेही तुम्हारी होगी.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में सरकार के फरमान का शिक्षकों ने किया विरोध, जलाई आदेश की प्रति

क्या है पकड़ुआ विवाह? : पकड़ुवा या पकड़ौआ/ पकड़ुआ विवाह यानी, जिसमें शादी योग्य लड़के का अपहरण करके उसकी जबरन शादी करवाई जाती है. कुछ साल पहले इसी विषय पर एक फिल्म और भाग्यविधाता नाम का सीरियल आया था. 80 के दशक में उत्तर बिहार में ख़ासतौर पर बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह के मामले खूब सामने आए. इतना ही नहीं, पकड़ौआ बियाह का चलन शुरू होने पर इलाके के दबंगों ने भी इसे धंधा बना लिया था. अगर किसी पिता को पकड़ौआ बियाह के जरिए अपनी बेटी की शादी करानी है तो वह इन दबंगों के पास जाते हैं. दूल्हा डॉक्टर, इंजीनियर, बैंककर्मी, रेलवे आदि जिस भी विभाग में नौकरी कर रहा होगा उसके हिसाब से दबंग दुल्हन के पिता से रकम की डिमांड करते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 31, 2022, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.