बेगूसराय: जिले के चौक गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक सनकी पति ने ईंट-पत्थर और धारदार हथियार से पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी हत्या कर मौके से फरार हो गया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
सो रही थी पत्नी
साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पति ने अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. इलाके के लोगों ने बताया कि आरोपी हरिनंदन मानसिक विक्षिप्त है. वह आए दिन अपनी पत्नी से झगड़ा किया करता था. जिसके बाद कल रात उसने ईंट पत्थर और धारदार हथियार से कातिलाना हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने दबोचा
घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, घटना के बाद सर्किय हुई पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. कठोर कार्रवाई की जाएगी.