बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले (Crime In Begusarai) में पुलिस ने एक फर्जी लूटकांड का उद्भेदन करते हुए 2 अपराधियों को (Two Arrested) गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : पप्पू यादव गिरोह और STF के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक कुख्यात हथियारों के साथ गिरफ्तार
डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि 19 अक्टूबर को एवरेडी कंपनी के कर्मचारी से बीरपुर थाना क्षेत्र के कारिचक के समीप तीन अपराधियों द्वारा 37 हजार रुपया एवं एक मोबाइल लूट लेने की घटना सामने आई थी. मामले में बीरपुर थाना कांड संख्या 125/ 21 दर्ज किया गया था. इस कांड को उद्भेदन एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय अवकाश कुमार के निर्देश पर अमित कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है.
उन्होंने बताया कि गठित टीम द्वारा अनुसंधान और तकनीकी अनुसंधान की सहायता से अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने दोस्त धीरज कुमार पेसर और भूषण सिंह द्वारा एवरेडी कंपनी के जमा किए गए 37 हजार रुपए गबन करने की नीयत से धीरज कुमार की सहायता से लूटकांड की मनगढंत कहानी रची थी. पुलिस ने धीरज कुमार के घर से 37 हजार रुपया और पीड़ित का मोबाइल भी बरामद कर इस कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में पशु चिकित्सक के घर हुए डकैती कांड का खुलासा, लूट के सामान के साथ चार गिरफ्तार