बेगूसरायः जिले में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. आयोजन का उद्घाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले में टिकाकरण से छूटे हुए बच्चों को शामिल कर उन्हें फूल इम्यूनाइजेशन कराना है.
अब तक 77 प्रतिशत बच्चों को ही फूल इम्यूनाइजेशन
बता दें कि जिले में अब तक 77 प्रतिशत बच्चों का ही फूल इम्यूनाइजेशन हो पाया है. कार्यक्रम के दौरान इस प्रतिशत को बढ़ाकर 90 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे. इसके लिए कार्यक्रम में जिले के 7 प्रखंड़ो का चुनाव किया गया है. जहां बच्चों में इम्यूनाइजेशन का प्रतिशत काफी कम है.
ये भी पढ़े- कैमूरः घरेलू विवाद में दंपत्ति ने खाया जहर, महिला की मौत
क्या है इनका कहना?
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करना है. इसके लिए मुख्य रूप से 7 प्रखंडों को चूना गया है. यहां इसे मिशन के रूप में लेते हुए अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकरण कर इम्यूनाइजेशन को 90 प्रतिशत पहुंचाना लक्ष्य है.