ETV Bharat / city

Video: डीजल टैंकर पलटा! बोतल, बाल्टी जो मिला लेकर लूटने पहुंच गई भीड़ - बिहार न्यूज

पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम से जनता परेशान है. ऐसे में बिहार के बेगूसराय में सड़क पर डीजल से भरा टैंकर पलट जाने के बाद तेल लूटने के लिए वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और जिसे जितना मौका मिला वो उतना डीजल लेकर वहां से चलता बना. पढ़ें पूरी खबर

बेगूसराय में डीजल लूटने की मची होड़
बेगूसराय में डीजल लूटने की मची होड़
author img

By

Published : May 6, 2022, 7:49 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में डीजल से भरे टेंकर के सड़क पर पलटते (Diesel tanker overturns in Begusarai ) ही उसमें भरा डीजल सड़क पर फैलने लगा. जिसके बाद सड़क पर डीजल से भरे टैंकर से डीजल निकलते देख स्थानीय ग्रामीण अपने अपने घर से बाल्टी, कैन, प्लास्टिक की बोतल लेकर मौके पर पहुंच गए. टैंकर से सड़क पर बिखर रहे डीजल की लूट (people looting diesel in Begusarai ) करनी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें : VIDEO: हादसे में पलटा मिनी टैंकर तो बीच सड़क पर मची डीजल की लूट.. गाड़ी में फंसा रहा ड्राइवर

टैंकर पलटा तो डीजल लूटने की मची होड़ : बताया जाता है कि बेगूसराय के बरौनी से खगड़िया की ओर जा रही डीजल से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर एनएच किनारे गड्ढे में पलट गई. यह हादसा बलिया थाना क्षेत्र के मामू भागना मोड़ के समीप हुआ. स्थानीय लोगों की माने तो टैंकर काफी स्पीड में था, अचानक सामने से आई एक बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर और खलासी मौके से भाग निकले.

ये भी पढ़ें : टैंकर पलटा तो मची पेट्रोल लूटने की होड़, किसी ने टंकी फुल किया तो कोई बाल्टी भर ले गया घर

लूट में जनता तो जनता पुलिस वाले भी शामिल : इस बीच, टैंकर पलटने से इसमें भरा तेल बाहर बहने लगा. तेल के टैंकर के पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों में तेल लूटने की होड़ मच गई. कोई बोतल तो कोई गैलन लेकर पहुंच गया. इतना ही नहीं तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि इस लूट में जनता तो जनता पुलिस वाले भी शामिल हो गए. जवान पुलिस की मौजूदगी में भी कई गैलन में डीजल लूटते नजर आए. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेल टैंकर पलटने के बाद लोगों को जो बर्तन मिला, उसी में तेल लूटने लगे. फिलहाल, इस हादसे में लाखों रुपये के डीजल के बर्बाद होने का अनुमान है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में डीजल से भरे टेंकर के सड़क पर पलटते (Diesel tanker overturns in Begusarai ) ही उसमें भरा डीजल सड़क पर फैलने लगा. जिसके बाद सड़क पर डीजल से भरे टैंकर से डीजल निकलते देख स्थानीय ग्रामीण अपने अपने घर से बाल्टी, कैन, प्लास्टिक की बोतल लेकर मौके पर पहुंच गए. टैंकर से सड़क पर बिखर रहे डीजल की लूट (people looting diesel in Begusarai ) करनी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें : VIDEO: हादसे में पलटा मिनी टैंकर तो बीच सड़क पर मची डीजल की लूट.. गाड़ी में फंसा रहा ड्राइवर

टैंकर पलटा तो डीजल लूटने की मची होड़ : बताया जाता है कि बेगूसराय के बरौनी से खगड़िया की ओर जा रही डीजल से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर एनएच किनारे गड्ढे में पलट गई. यह हादसा बलिया थाना क्षेत्र के मामू भागना मोड़ के समीप हुआ. स्थानीय लोगों की माने तो टैंकर काफी स्पीड में था, अचानक सामने से आई एक बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर और खलासी मौके से भाग निकले.

ये भी पढ़ें : टैंकर पलटा तो मची पेट्रोल लूटने की होड़, किसी ने टंकी फुल किया तो कोई बाल्टी भर ले गया घर

लूट में जनता तो जनता पुलिस वाले भी शामिल : इस बीच, टैंकर पलटने से इसमें भरा तेल बाहर बहने लगा. तेल के टैंकर के पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों में तेल लूटने की होड़ मच गई. कोई बोतल तो कोई गैलन लेकर पहुंच गया. इतना ही नहीं तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि इस लूट में जनता तो जनता पुलिस वाले भी शामिल हो गए. जवान पुलिस की मौजूदगी में भी कई गैलन में डीजल लूटते नजर आए. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेल टैंकर पलटने के बाद लोगों को जो बर्तन मिला, उसी में तेल लूटने लगे. फिलहाल, इस हादसे में लाखों रुपये के डीजल के बर्बाद होने का अनुमान है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.