बेगूसराय: जिले के नाव कोठी थाना क्षेत्र के चकमुजफरा गांव में छेड़खानी करना एक कोचिंग संचालक को महंगा पड़ गया. आरजेडी नेता सह मुखिया ने आरोपी कोचिंग संचालक की जमकर पिटाई कर दी. अब इस पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है.
कोचिंग संचालक पर छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप
बताया जा रहा है कि कोचिंग संचालक पर छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगने पर ग्रामीण उसे मुखिया विजय पासवान के पास लेकर आए. इसके बाद मुखिया ने कोचिंग संचालक को अपना कोचिंग बंद करने को कहा और जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी.
पिटाई का वीडियो हो गया वायरल
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भरी पंचायत में मुखिया विजय पासवान कोचिंग संचालक की पिटाई कर रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस को भी किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं की, और इस कारण पूरे घटनाक्रम पर कोई मामला दर्ज नहीं हो सका है
नोट: यह एक वायरल वीडियो है, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है