बेगूसराय: शराबबंदी (Liquor Ban) को लेकर मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद बेगूसराय में पुलिस एक्शन मोड में है. वहीं, दूसरी ओर आम लोगों में जागरूक करने के काम में भी पुलिस जुट गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ अवैध शराब (Illicit Liquor) की भट्टियां तोड़ी जा रही हैं, बल्कि शराब की बड़ी खेप भी मिल रही है. इसी कड़ी में बेगूसराय पुलिस ने लोहियानगर सहायक थाना क्षेत्र के मुसहरी में जन जागरुकता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस कर्मियों के द्वारा कॉपी किताब भी बांटी गई.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी में 'झूमता बिहार'.. सीएम नीतीश की समीक्षा के बाद भी जमीन पर बिगड़े हालात.. एक साथ कई जगहों पर छापेमारी
शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा जन जागरुकता अभियान की योजना को बेगूसराय पुलिस अमलीजामा पहनाने में जुट गई है. इसी कड़ी में लोहियानगर सहायक थाना की पुलिस ने मुसहरी टोला पनहास में एक जन जागरूकता अभियान चलाया. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे. इस दौरान लोहियानगर पुलिस के द्वारा बच्चों को कॉपी किताब देकर पुरस्कृत किया गया. इस अभियान का नेतृत्व लोहियानगर थाना अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने किया.
एसआई विजय झा, दिनेश सिंह, अजय सिंह, थाना मैनेजर विवेक कुमार सिंह, टाइगर मोबाइल राम भरोसे, राजीव कुमार सहित महिला पुलिस शामिल थीं. इस दौरान 'नशा छोड़ो, परिवार जोड़ो, बोतल तोड़ो', 'बच्चों को पढ़ाओ, भविष्य बनाओ', 'पियोगे शराब तो उजड़ेगा घर परिवार' के बैनर लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 'ड्राई स्टेट' में गला 'तर' कर रहे थे 2 डॉक्टर और 6 इंजीनियर, पटना पुलिस ने 110 को दबोचा
''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शराबबंदी के विरुद्ध जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के मुसहरी टोल में जन जागरूकता अभियान चलाया गया है. इस जन जागरुकता अभियान का उद्देश्य लोगों को ये बताना है कि शराब पीने के क्या क्या दुष्परिणाम हैं और इससे बच्चों का भविष्य किस तरह गर्त में जा रहा है.''- अमरजीत प्रताप सिंह, थाना अध्यक्ष, सहायक थाना लोहिया नगर
इस अभियान का उद्देश्य बच्चों के अभिभावकों को समझाना और बच्चों को पढ़ने के लिये प्रोत्साहित करना है. थाना प्रभारी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आज चलाए गए अभियान के बाद यहां के स्थानीय लोगों ने यह कसम खाई है कि यहां के लोग न तो शराब का सेवन करेंगे, न ही शराब का निर्माण और बिक्री करेंगे. बता दें कि मुसहरी टोल में महुआ शराब के निर्माण और बिक्री की शिकायत पुलिस को मिलती रही है, जिसके कारण पुलिस ने इस जन जागरुकता अभियान की शुरूआत मुसहरी टोल से की.
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप