बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक प्रेमी को प्रेमिका से मिलना उस वक्त महंगा (Love Story in Begusarai) पड़ गया, जब ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई में प्रेमी और प्रेमिका दोनों घायल हो गए. घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल (Begusarai Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Gaya Love Story: प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने करवा दी शादी
प्रेमी प्रेमिका की पिटाई: घायल प्रेमी की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मिथुन कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायल रिंकी (काल्पनिक नाम) की पहचान जिले के एक गांव की रहने वाली के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों में मोबाइल के माध्यम से बातचीत हुआ करता था. मोबाइल के माध्यम से ही दोनों में प्रेम लीला शुरू हुआ. इसी दौरान दोनों कोर्ट के माध्यम से शादी भी कर ली.
प्रेमी प्रेमिका दोनों शादीशुदा हैं: इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर खटपट रहा करता था. जिसके बाद महिला अपने पुराने पति के घर आ गयी. महिला के अनुसार उसने मिथुन को बुलाया नहीं था. बल्कि मिथुन जबरन उसके घर आकर उससे मारपीट करने लगा. जिसके बाद हंगामा होने पर पड़ोस के लोग जमा हो गए, और दोनों की लाठी डंडे से पिटाई करने लगे.
'रात में मोबाइल के माध्यम से मुझे बुलाया गया. जब गांव में उससे मिलने के लिए आया और खाना खाकर सोने जा रहा था. तभी पड़ोस के लोगों ने दोनों को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दिया. यह मेरी दूसरी पत्नी है.' - मिथुन कुमार, प्रेमी
'मिथुन कुमार जबरन मोबाइल पर फोन कर तंग करता था. रात में जबरदस्ती घर में घुस गया. जब मेरे साथ मारपीट करने लगा तो ग्रामीणों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर घर में आएं, तो देखा मेरे साथ मारपीट कर रहा है. इसी से नाराज होकर ग्रामीणों ने मिथुन कुमार को पीटना शुरू कर दिया.' - प्रेमिका
प्रेमिका का पति परदेश रहता है: फिलहाल प्रेमी और प्रेमिका का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका का पति परदेश में रहकर मजदूरी करता है. प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही शादीशुदा हैं, और बाल बच्चेदार हैं. इसके बाबजूद मिथुन की प्रेम लीला पिटाई के बाद सबके सामने उजागर हो गई.
ये भी पढ़ें- 'शादी तो उसी से करेंगे...' कहकर प्रेमिका ने काट ली हाथ की नस
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP