बेगूसराय: जिले के दनौली फुलवरिया स्टेशन पर यात्री सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर बेरोजगार युवा संगठन ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस, कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव सहित आरक्षित टिकट बुकिंग काउंटर खोलने की मांग की गई.
'रेल अधिकारियों को आवेदन देना भी बेअसर'
दरअसल दनौली फुलवरिया स्टेशन इलाके के महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है. इस स्टेशन से बेगूसराय से होकर खगड़िया की ओर जाने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनें गुजरती हैं. इसके बावजूद भी स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव नहीं होता है. इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आरोप है कि इस संबंध में कई बार रेल अधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी महत्वपूर्ण सुविधाएं अब तक बहाल नहीं हो पाई है. इससे नाराज होकर बेरोजगार युवा संगठन ने धरना-प्रदर्शन किया.
'मांगे नहीं माने जाने पर होगा चरणबद्ध आंदोलन'
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि इस स्टेशन पर ना तो सुरक्षा की व्यवस्था है ना ही रौशनी की. शहर को स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क के हालात भी ठीक नहीं हैं. धरना- प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मुरारी सिंह का कहना है कि इस स्टेशन पर आरक्षित टिकट बुकिंग काउंटर खोला जाए, इंटरसिटी एक्सप्रेस और सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही यह मांगे नहीं मानी गई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.