बेगूसराय: शनिवार शाम जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र में छत पर सो रहे 5 वर्षीय मासूम ललित कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना के वक्त मासूम की मां उसको खाना खिलाकर खेत पर चली गई थी. खेत से वापस लौटने पर बेटे को बेहोशी की अवस्था में देख पास के अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अब केकरा कहबैय ललित बेटा
वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा रहा. मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मां रो-रो कर कह रही थी कि बेटा श्रवण हो अब केकरा कहबैय ललित बेटा, इतना सुन वहां सबकी आंखों से आंसू छलक आए. वहीं इस घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है.
जमीनी विवाद में हत्या का आरोप
वहीं, मासूम की मां ने उसके चाचा और चाची पर जमीनी विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि चाचा और चाची का मृतक के मां-बाप से काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था. इस संबंध में दोनों परिवारों के बीच पंचायत भी बैठी थी.
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, स्थानीय पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस मासूम की मां के आरोपों सहित अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कड़ी कार्रवाई की मांग
वहीं जिला पार्षद रामोद कुंवर, अंचल मंत्री उमेश सिंह, वैद्यनाथ महतो अन्य ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. रामोद ने कहा कि मजदूर गरीब को सही न्याय नहीं मिला तो सीपीएम अनिश्चित कालीन चरणबद्ध आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे.