औरंगाबाद: जिले के लिए राहत भरी खबर है. गुरुवार को 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन सभी रिकवर हुए कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. हालांकि दो नये पॉजिटिव मरीज भी मिले, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है.
जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की ठीक होने की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार के दिन 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस अपने घर को चले गए. इस तरह से जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मात्र 17 रह गई है. जिले में अब तक कोरोना से कुल 178 मरीज ठीक हो चुके हैं.
'सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करें'
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने इस संबंध में बताया कि लोग सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करें. शादी विवाह, अन्य अवसरों पर जो भी नियम प्रशासन की तरफ से बनाए गए हैं, उसका सख्ती से पालन करें. इन सभी बातों के पालन से ही हम कोविड 19 को हरा पाएंगे. औरंगाबाद धीरे-धीरे कोरोना से मुक्त हो रहा है. रिकवर होने की रफ्तार यही रहा, तो अगले सप्ताह यहां कोरोना मरीजों की संख्या शून्य हो सकती है.