ETV Bharat / business

मंदी का असर: नहीं बिक रहे मारुति की कार और बजाज के बाइक, बिक्री में आयी गिरावट - Maruti Suzuki

यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और बजाज ऑटो की बिक्री में गिरावट आयी है.

मंदी का असर: नहीं बिक रहे मारुति की कार और बजाज के बाइक, बिक्री में आयी गिरावट
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 प्रतिशत गिरकर 1,09,264 इकाइयों पर आ गयी. वहीं, बजाज ऑटो की कुल बिक्री जुलाई महीने में पांच प्रतिशत गिरकर 3,81,530 वाहनों पर आ गयी.

मारुति सुजुकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल जुलाई में 1,64,369 इकाइयों की बिक्री की थी. बजाज ऑटो ने भी बृहस्पतिवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी. उसने कहा कि पिछले साल जुलाई में उसने 4,00,343 वाहनों की बिक्री की थी.

मारुति सुजुकी इंडिया
मारुति सुजुकी इंडिया कि स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी के वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की 74,373 इकाइयों से 22.70 प्रतिशत गिरकर 57,512 इकाइयों पर आ गयी. वहीं मध्यम आकार के सेडान वाहन सियाज की बिक्री पिछले साल के 48 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 2,397 इकाइयों पर पहुंच गयी. साथ ही साथ विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 38.10 प्रतिशत गिरकर 15,178 इकाइयों पर आ गयी. इस दौरान कंपनी का निर्यात पिछले साल के 10,219 वाहनों से 9.40 प्रतिशत गिरकर 9,258 वाहनों पर आ गया.

बजाज ऑटो
वहीं, बजाज ने कहा कि इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल के 2,37,511 वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत गिरकर 2,05,470 वाहनों पर आ गयी. आलोच्य माह के दौरान कंपनी के मोटरसाइकिलों की बिक्री 3,32,680 इकाइयों से तीन प्रतिशत गिरकर 3,22,210 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 67,663 इकाइयों से 12 प्रतिशत गिरकर 59,320 इकाइयों पर आ गयी. इस दौरान निर्यात पिछले साल के 1,62,832 वाहनों की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,76,060 इकाइयों पर पहुंच गया. बजाज ऑटो दौरान निर्यात पिछले साल के 1,62,832 वाहनों की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,76,060 इकाइयों पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- लगातार दूसरे महीने सस्ता हुआ बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर, 62.50 रुपये की कटौती

नई दिल्ली: यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 प्रतिशत गिरकर 1,09,264 इकाइयों पर आ गयी. वहीं, बजाज ऑटो की कुल बिक्री जुलाई महीने में पांच प्रतिशत गिरकर 3,81,530 वाहनों पर आ गयी.

मारुति सुजुकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल जुलाई में 1,64,369 इकाइयों की बिक्री की थी. बजाज ऑटो ने भी बृहस्पतिवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी. उसने कहा कि पिछले साल जुलाई में उसने 4,00,343 वाहनों की बिक्री की थी.

मारुति सुजुकी इंडिया
मारुति सुजुकी इंडिया कि स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी के वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की 74,373 इकाइयों से 22.70 प्रतिशत गिरकर 57,512 इकाइयों पर आ गयी. वहीं मध्यम आकार के सेडान वाहन सियाज की बिक्री पिछले साल के 48 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 2,397 इकाइयों पर पहुंच गयी. साथ ही साथ विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 38.10 प्रतिशत गिरकर 15,178 इकाइयों पर आ गयी. इस दौरान कंपनी का निर्यात पिछले साल के 10,219 वाहनों से 9.40 प्रतिशत गिरकर 9,258 वाहनों पर आ गया.

बजाज ऑटो
वहीं, बजाज ने कहा कि इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल के 2,37,511 वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत गिरकर 2,05,470 वाहनों पर आ गयी. आलोच्य माह के दौरान कंपनी के मोटरसाइकिलों की बिक्री 3,32,680 इकाइयों से तीन प्रतिशत गिरकर 3,22,210 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 67,663 इकाइयों से 12 प्रतिशत गिरकर 59,320 इकाइयों पर आ गयी. इस दौरान निर्यात पिछले साल के 1,62,832 वाहनों की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,76,060 इकाइयों पर पहुंच गया. बजाज ऑटो दौरान निर्यात पिछले साल के 1,62,832 वाहनों की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,76,060 इकाइयों पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- लगातार दूसरे महीने सस्ता हुआ बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर, 62.50 रुपये की कटौती

Intro:Body:

जुलाई महीने में मारुति सुजुकी और बजाज ऑटो की बिक्री में आयी भारी गिरावट 

नई दिल्ली: यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 प्रतिशत गिरकर 1,09,264 इकाइयों पर आ गयी. वहीं, बजाज ऑटो की कुल बिक्री जुलाई महीने में पांच प्रतिशत गिरकर 3,81,530 वाहनों पर आ गयी.

मारुति सुजुकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल जुलाई में 1,64,369 इकाइयों की बिक्री की थी. बजाज ऑटो ने भी बृहस्पतिवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी. उसने कहा कि पिछले साल जुलाई में उसने 4,00,343 वाहनों की बिक्री की थी.

मारुति

मारुति सुजुकी इंडिया कि  स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी के वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की 74,373 इकाइयों से 22.70 प्रतिशत गिरकर 57,512 इकाइयों पर आ गयी. वहीं मध्यम आकार के सेडान वाहन सियाज की बिक्री पिछले साल के 48 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 2,397 इकाइयों पर पहुंच गयी. साथ ही साथ विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 38.10 प्रतिशत गिरकर 15,178 इकाइयों पर आ गयी. इस दौरान कंपनी का निर्यात पिछले साल के 10,219 वाहनों से 9.40 प्रतिशत गिरकर 9,258 वाहनों पर आ गया.

बजाज

वहीं बजाज ने कहा कि इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल के 2,37,511 वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत गिरकर 2,05,470 वाहनों पर आ गयी. आलोच्य माह के दौरान कंपनी के मोटरसाइकिलों की बिक्री 3,32,680 इकाइयों से तीन प्रतिशत गिरकर 3,22,210 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 67,663 इकाइयों से 12 प्रतिशत गिरकर 59,320 इकाइयों पर आ गयी. इस दौरान निर्यात पिछले साल के 1,62,832 वाहनों की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,76,060 इकाइयों पर पहुंच गया. बजाज ऑटो दौरान निर्यात पिछले साल के 1,62,832 वाहनों की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,76,060 इकाइयों पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.