हैदराबाद: वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की 2019-20 की लिस्ट में भारत 63वीं रैंक पर आ गया है. भारत की रैंकिंग में 14 पायदान का सुधार हुआ है. 2018-19 की लिस्ट में भारत की 77वीं रैंक थी.
व्यापार रैंकिंग करना कई संकेतकों पर आधारित है जैसे व्यवसाय शुरू करना, निर्माण परमिट से निपटना, बिजली प्राप्त करना, संपत्ति का पंजीकरण करना, ऋण प्राप्त करना, अल्पसंख्यक निवेशकों की रक्षा करना, करों का भुगतान करना, सीमाओं के पार व्यापार करना और दिवालिया होने का समाधान करना.
ये भी पढ़ें- कश्मीर में पिछले तीन माह में 10,000 करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान
वहीं, सबसे ज्यादा सुधार करने वाली शीर्ष दस अर्थव्यवस्थाओं में भारत और चीन के साथ सऊदी अरब, जॉर्डन, टोगो, बहरीन, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान, कुवैत और नाइजीरिया शामिल हैं. भारत ने लगातार तीसरी बार यह उपलब्धि हासिल की. भारत इस लिहाज से चीन से बेहतर रहा है. इस सूची में न्यूजीलैंड सबसे ऊपर है. उसके बाद सिंगापुर दूसरे, हांगकांग, डेनमार्क, दक्षिण कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, जॉर्जिया, यूनाइटेड किंगडम और नॉर्वे हैं.
आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान में कमी के बीच आई ये रिपोर्ट
हालांकि भारत की उपलब्धि शीर्ष रैंकिंग वाले देशों के लिए अतुलनीय है, संशोधित दिवालिया और दिवालियापन संहिता, 2016 और मेक इन इंडिया की पहल ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद की है. भारत के लिए इस सूची में स्थान सुधरना एक राहत भरा मौका है. यह सूची ऐसे समय में आयी है जब भारतीय रिजर्व बैंक, विश्वबैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने देश की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान में कमी की है.
साल 2006 में 116वें स्थान पर था भारत
यूपीए और एनडीए के समय में अर्थव्यवस्था के संचालन में एक बड़ा अंतर है. जहां यूपीए जिसने लाइसेंस राज को खत्म करके आर्थिक सुधार लाने की घोषणा की थी. साल 2006 में भारत व्यापार रैंकिंग करने की आसानी से 116वें स्थान पर था. अगले 8 वर्षों में देश 26 स्थान गिरकर 2014 में 142वें स्थान पर पहुंच गया था.
मोदी सरकार में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 79 रैंक का हुआ सुधार
एनडीए के सत्ता में आने के 5 साल के भीतर भारत ने 79 रैंक की छलांग लगाई. एनडीए सरकार ने कई विधेयक पारित किए जो पिछले 15 वर्षों से लंबित थे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिम्मेदारी को सही ढंग से समझा. उन्होंने विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए कई सुधारों पर जोर दिया और गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को भी सरल बनाने की कोशिश की. टैक्स भुगतान करने कि आसानी में भारत 115वें स्थान पर है, जो आगे के सुधारों के लिए कहता है. भारत पिछले 3 सालों के भीतर वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक के 30 रैंक के भीतर आ गया था.
न्यूजीलैंड में सिर्फ 12 घंटे में शुरु कर सकते हैं कारोबार
न्यूजीलैंड में व्यवसाय शुरू करने के लिए आधा दिन लगता है और संपत्ति के पंजीकरण में कुछ घंटों का समय लगता है. सिंगापुर में निर्यात परमिट प्राप्त करने में 10 घंटे लगते हैं. हमारे देश में निर्माण परमिट प्राप्त करने के लिए 106 दिन लगते हैं, संपत्ति पंजीकरण के लिए 58 दिन और नए बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए 53 दिन लगते हैं. सत्र न्यायालयों में वाणिज्यिक मामलों के समाधान के लिए 1,445 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. यह सच है कि भ्रष्टाचार सभी स्तरों पर है और विकास में बाधा है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार सप्लाई चेन भारत में विकास की सबसे बड़ी बाधा है.
चौथी औद्योगिक क्रांति का चेहरा बन सकता है भारत
केंद्र सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं है. यदि लगातार भ्रष्टाचार के कारण व्यक्तिगत राज्य अलग हो जाते हैं, तो नागरिक बड़े पैमाने पर प्रभावित होंगे. देश की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम है. यदि उनमें से प्रत्येक एक प्रभावी मानव संसाधन में बदल जाता है, तो विदेशी निवेश आकर्षित करना आसान होगा. भारत चौथी औद्योगिक क्रांति का चेहरा बन सकता है. यदि केंद्र और राज्य अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सच्चे रहेंगे तो राष्ट्र का आर्थिक विकास संभव है.