गुरुग्राम: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी प्रमुख स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (एसएवी) एक्स -7 को बृहस्पतिवार को भारत में पेश किया. शोरूम में इसकी कीमत 98.9 लाख रुपये है.
कंपनी ने इसके अलावा अपनी सेडान कार 7 सीरीज का नया संस्करण भी पेश किया.
कंपनी ने 7 सीरीज का प्लग - इन - हाइब्रिड संस्करण भी पेश किया है. इसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपये (पेट्रोल) और 2.42 करोड़ रुपये (डीजल) है.
ये भी पढ़ें- काफी उतार-चढ़ाव के बाद लगातार छठे दिन कमजोरी के साथ बंद हुए शेयर बाजार
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा कि एक्स -7 के डीजल संस्करण का उत्पादन स्थानीय स्तर पर चेन्नई संयंत्र में किया जाएगा जबकि पेट्रोल संस्करण पूर्ण निर्मित इकाइयां (सीबीयू) होंगी.
एक्स -7 बीएमडब्ल्यू द्वारा निर्मित अब तक की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल है. इसका पेट्रोल संस्करण 340 हार्सपावर की पावर जेनरेट करता है.
जानिए खासियत -
- यह मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में मौजूद हैं.
- इसकी कीमत 1.22 से 1.34 करोड़ रुपये के दायरे में है.
- यह 0 से 100 किमी की रफ्तार मात्र 6.1 सेकंड में पकड़ लेती है.
- डीजल संस्करण 256 एचपी की पावर देती है और सिर्फ सात सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है.
- एयर सस्पेंशन से एक्स -7 की ऊंचाई घटाई या बढ़ाई जा सकती है.