भागलपुर: जिले में पुलिस ने जस्टिस फॉर विक्टिम फ्रंट के साथ मिलकर एक अच्छी पहल की शुरुआत की है. कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत महिला सुरक्षा को लेकर ये पहल की गई है. भागलपुर रेंज के डीआईजी विकास वैभव ने सुंदरवती महिला कॉलेज के मुख्य गेट पर बोर्ड लगाया. इस बोर्ड में पुलिस पदाधिकारी और कई सामाजिक संगठन के लोगों का नंबर लिखा हुआ है.
महिला अपराध पर लगाम लगाने की कवायद
शहर में बढ़ते महिला अपराध को कम करने के लिए पुलिस और सामाजिक संस्थान की ओर से ये कदम उठाया गया है. सभी सार्वजनिक स्थल पर इस नंबर को डिस्प्ले किया गया है. इससे महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा.
जस्टिस फॉर विक्टिम्स संस्थान की पहल
इस मौके पर डीआईजी विकास वैभव ने बताया कि कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जस्टिस फॉर विक्टिम्स संस्थान के साथ मीटिंग हुई. मीटिंग में यह तय किया गया कि कुछ पुलिस पदाधिकारी के नंबर और जो सामाजिक कार्य करना चाहते हैं उनके नंबर सार्वजनिक किए जाएं.
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रतिबद्ध
डीआईजी ने कहा कि यह नंबर वैसी जगहों पर सार्वजनिक किए जाएंगे जहां पर महिलाओं का अधिक आवागमन होता है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य है कि कोई भी महिला अपनी परेशानी बेझिझक पेश करे. किसी भी तरह की समस्या को लेकर वो खुलकर सामने आए. पुलिस उनकी हरसंभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व जो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता है या अन्य अपराध करता है उसे रोकने के लिए हम लोग प्रतिबद्ध हैं. इसे लेकर महिला थाना को भी ट्रेंड किया जा रहा है.