पटना : बिहार में लोकसभा के छठे चरण मतदान से पहले आरक्षण का जिन्न एक बार फिर सामने निकल कर आया है. आरजेडी नेता आरक्षण के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार आरक्षण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
अमित शाह आरक्षण पर जवाब दें- तेजस्वी
सातवें चरण के प्रचार के लिए आवास से निकलते वक्त तेजस्वी यादव ने अमित शाह के पटना में होने वाले रोड शो पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह को रोड शो के दौरान आरक्षण को लेकर जनता को बताना पड़ेगा कि कैसे आरक्षण को समाप्त कर रहे हैं. साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछड़ों के आरक्षण के कोटे में कटौती कैसे कर रहे हैं इसको लेकर जनता को जवाब देना पड़ेगा.
भाजपा की कथनी और करनी में फर्क- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार अब कुर्मी, पटेल, धानुक, कोइरी, कुशवाहा, मौर्य, दांगी और अहीर के आरक्षण को कैसे समाप्त कर रहे हैं. लेकिन नीतीश कुमार कहते थे कि आरक्षण किसी भी हालत में खत्म नहीं हो सकता है. लेकिन यह तो खत्म कर दिया गया. इसलिए केंद्र सरकार में किसी मंत्री या राष्ट्रीय अध्यक्ष हो इसके बारे में बताना चाहिए. क्योंकि इनके कथनी और करनी में बहुत ही अंतर होता है.
सत्ता के लिए कब तक आरक्षण के भुनाते रहिएगा- नितिन नवीन
वहीं, तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन ने तेजस्वी से कहा कि सत्ता के लिए आप कितने दिनों तक आरक्षण के मुद्दे को भुनाते रहिएगा. अगर आज देश तरक्की के रास्ते पर जा रहा है उसमें नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका है. देश की जनता सब जान रही है कि देश तरक्की कर रहा है. आरक्षण का कोटा सबको मिल रहा है.
आरक्षण और देश की सुरक्षा दोनों सुरक्षित है-भाजपा
भाजपा विधायक ने कहा कि देश का चौकीदार जब तक नरेंद्र मोदी हैं तो आरक्षण या देश की सुरक्षा दोनों सुरक्षित है. वहीं तेजस्वी यादव पर नितिन नवीन ने चुटकी लेते हुए कहा कि आपके राज में ना देश सुरक्षित था, ना ही राज्य सुरक्षित था और ना ही समाज सुरक्षित था. इसलिए आपको आरक्षण के मुद्दे पर बात नहीं करनी चाहिए.