ETV Bharat / briefs

रमजान के महीने में शुगर-फ्री खजूर और सेवई का बढ़ा क्रेज, खरीदारी में जुटे लोग - turky

समस्तीपुर जिले में इस बार शुगर-फ्री खजूर और सेवई की डिमांड काफी जोरों पर है. खजूर और सेवई की कई किस्में लोगों को खूब भा रही हैं.

खजूर और सेवई से पटा बाजार
author img

By

Published : May 31, 2019, 11:19 AM IST

समस्तीपुर: रमजान के पाक महीने में इस साल बाजार भी काफी खास है. सेवई और खजूर के मांग देखते हुए बाजार भी कुछ खास तरीकों से सजाया गया है. इस बार जहां कोलकाता का शुगर-फ्री सेवई बाजार में खूब बिक रहा है, तो वहीं तुर्की और मक्का मदीना से आये शुगर-फ्री खजूरों की मांग जोरों पर है.

शुगर-फ्री खजूर और सेवई से पटा बाजार
इस साल की खास बात यह है कि जिले में सेवई और खजूर की कई वैराइटी मौजूद है. वैसे सामान्य और शुगर-फ्री खजूर की कीमतों में काफी फर्क है. तुर्की और मक्का मदीना से आया शुगर- फ्री खजूर जहां 250 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, कोलकाता से आये सामान्य खजूर की कीमत 120 रुपये किलो है. वैसे तो खजूर की सभी वैराइटी खूब बिक रही है, लेकिन तुर्की और मक्का- मदीना से आये शुगर फ्री खजूर की बिक्री काफी ज्यादा है.

जानकारी देते दुकानदार

खरीदारी में जुटे लोग
सेवई की वैराइटी से भी बाजार पूरी तरह सजा है. लेकिन खास बात यह है कि इस बार आप जिले में भी शुगर-फ्री सेवई खरीद सकते हैं. शुगर-फ्री सेवई की कीमत जहां 120 से 150 रुपये किलो है तो सामान्य सेवई की कीमत 80 से 90 रुपये किलो है.

samastipur
शुगर-फ्री खजूर से पटा बाजार

जिले में बढ़ी डिमांड
अमूमन पहले सेवई की डिफ्रेंट वैरायटी दरभंगा और पटना से बाजार में आया करती थी, लेकिन इस बार शुगर फ्री खजूर और सेवई की खूब डिमांड है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आया सेवई और खजूर इस साल जिले के बाजारों में उपलब्ध है.

समस्तीपुर: रमजान के पाक महीने में इस साल बाजार भी काफी खास है. सेवई और खजूर के मांग देखते हुए बाजार भी कुछ खास तरीकों से सजाया गया है. इस बार जहां कोलकाता का शुगर-फ्री सेवई बाजार में खूब बिक रहा है, तो वहीं तुर्की और मक्का मदीना से आये शुगर-फ्री खजूरों की मांग जोरों पर है.

शुगर-फ्री खजूर और सेवई से पटा बाजार
इस साल की खास बात यह है कि जिले में सेवई और खजूर की कई वैराइटी मौजूद है. वैसे सामान्य और शुगर-फ्री खजूर की कीमतों में काफी फर्क है. तुर्की और मक्का मदीना से आया शुगर- फ्री खजूर जहां 250 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, कोलकाता से आये सामान्य खजूर की कीमत 120 रुपये किलो है. वैसे तो खजूर की सभी वैराइटी खूब बिक रही है, लेकिन तुर्की और मक्का- मदीना से आये शुगर फ्री खजूर की बिक्री काफी ज्यादा है.

जानकारी देते दुकानदार

खरीदारी में जुटे लोग
सेवई की वैराइटी से भी बाजार पूरी तरह सजा है. लेकिन खास बात यह है कि इस बार आप जिले में भी शुगर-फ्री सेवई खरीद सकते हैं. शुगर-फ्री सेवई की कीमत जहां 120 से 150 रुपये किलो है तो सामान्य सेवई की कीमत 80 से 90 रुपये किलो है.

samastipur
शुगर-फ्री खजूर से पटा बाजार

जिले में बढ़ी डिमांड
अमूमन पहले सेवई की डिफ्रेंट वैरायटी दरभंगा और पटना से बाजार में आया करती थी, लेकिन इस बार शुगर फ्री खजूर और सेवई की खूब डिमांड है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आया सेवई और खजूर इस साल जिले के बाजारों में उपलब्ध है.

Intro:रमजान के पाक महीने में इस साल बाजार भी काफी खास है। वैसे इस मौके पर सबसे ज्यादा सेवई व खजूर के मांग को देखते हुए बाजार भी कुछ खास तरीकों से तैयार है। दरअसल इस बार जहां कोलकाता का शुगर फ्री सेवई बाजार में खूब बिक रहा वही तुर्की व मक्का मदीना से आये शुगर फ्री खजूर की मांग भी खूब है।


Body:रमजान व ईद को लेकर बाजार भी पूरी तरह इसी रंग में डूबा है। इस साल की खास बात यह है कि, जिले में सेवई व खजूर की कई वैरायटी महजूद है। रमजान में सबसे जरूरी चीज माने जाने वाले खजूर तो इस साल तुर्की व मक्का मदीना से आये हैं। यही नहीं इस साल शुगर फ्री खजूर भी जिले के बाजार में उपलब्ध हैं। वैसे सामान्य व शुगर फ्री खजूर के कीमत में काफी फर्क है। इसमें तुर्की व मक्का मदीना से आया शुगर फ्री खजूर जहां250 रुपये किलो बिक रहा। वहीं कोलकाता से आया सामान्य खजूर की कीमत इस वर्ष120 रुपये किलो है। वैसे दुकानदार के अनुसार, वैसे तो खजूर की सभी वैरायटी खूब बिक रहे, लेकिन तुर्की व मक्का मदीना से आये शुगर फ्री खजूर की बिक्री भी काफी ज्यादा है।


बाईट- दुकानदार।


वीओ- वैसे खजूर के बाद दूसरा सबसे जरूरी चीज सेवई के कई वैरायटी से भी बाजार पूरी तरह सजा है। लेकिन खास बात यह है कि, इस बार आप जिले में भी शुगर फ्री सेवई खरीद सकते हैं। अमूमन यह पटना से लोग पहले खरीदे थे। वैसे इनमें भी दामों का काफी फर्क है। शुगर फ्री सेवाएं की कीमत जहां120 से 150 रुपये किलो है तो सामान्य सेवई 80 से 90 रुपये किलो।

बाईट- दुकानदार।


Conclusion:बाहरहाल अमूमन पहले दरभंगा व पटना से सेवई की कई किस्म बाजार में आया करता था। वही स्थानीय स्तर पर भी कई तरह के सेवई कि मांग जिले में रहती थी। लेकिन इस बार शुगर फ्री खजूर व सेवई की खूब बिक्री हो रही। यही नहीं अपने स्वाद को लेकर मशहूर, देश के विभिन्न हिस्सों से भी सेवई एवं खजूर इस साल जिले के बाजार में उपलब्ध हैं।


अमित कुमार की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.