पटना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा के निशाने पर हैं. आपातकाल की बरसी के दौरान भाजपा नेताओं ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. भाजपा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आपातकाल जैसी स्थिति है. वहां लोकतंत्र नाम की चीज नहीं रह गई है.
सुशील मोदी ने ममता बनर्जी पर किया हमला
आपातकाल की बरसी पर राजधानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ममता बनर्जी पर चौतरफा हमला किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जय श्री राम बोलना गुनाह है. वहां लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है.
'पश्चिम बंगाल में आपातकाल जैसी स्थिति'
सुशील मोदी ने कहा कि आज ही के दिन देश में आपातकाल लागू हुआ था. आज पश्चिम बंगाल में भी वैसे ही हालात हैं जैसे आपातकाल के दौरान देश के दूसरे हिस्सों में हालात बने थे .वहां लोग जय श्रीराम नहीं बोल सकते. दूसरी पार्टी के समर्थन पर लोगों की हत्याएं की जाती हैं. पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी को सबक सिखाएगी और विधानसभा चुनाव में वहां भाजपा की सरकार बनेगी.