ETV Bharat / briefs

रोहतास :डालमियानगर उद्योग का होगा जीर्णोद्धार, 300 करोड़ का टेंडर जारी - रेलवे

सालों से बंद पड़े डालमियानगर उद्योग का फिर से जीर्णोद्धार होगा. रेलवे ने इसके लिये 300 करोड़ का टेंडर जारी किया है.

डालमियानगर उद्योग का होगा जीर्णोद्धार
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 3:10 PM IST

रोहतास: पिछले तीन दशकों से बंद पड़े रोहतास उद्योग समूह के जीर्णोद्धार को लेकर एक बार फिर उम्मीद जगी है. नई सरकार ने डालमियानगर उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए 300 करोड़ का टेन्डर जारी किया है. लोगों को उम्मीद जगी है कि कई सालों से बंद पड़ा यह उद्योग फिर से खुलेगा और लोगो के दिन बहुरेंगें.

डालमियानगर उद्योग का होगा जीर्णोद्धार
दरअसल डालमियानगर उद्योग समूह को रेलवे ने अधिकृत किया है. यहां रेलवे के वैगन मरम्म्त का कार्यशाला लगाया जाना है. रेलवे के द्वारा टेंडर जारी करने वाले अधिकृत कंपनी राइट्स लिमिटेड ने डालमियानगर उद्योग समूह में वैगन आवधिक ओवरहॉलिग कार्यशाला की स्थापना के लिए 300 करोड़ की निविदा जारी किया है.

पेश है रिपोर्ट

रेलवे ने जारी किया टेंडर
पूर्व मंत्री रेल लालू प्रसाद यादव ने इस बंद पड़े कारखाने को अधिग्रहित कराया था लेकिन उसके बाद कार्य योजना आगे नहीं बढ़ सका. लेकिन इस बार लोकसभा का चुनाव खत्म होते ही रेलवे द्वारा लगभग 300 करोड़ का टेंडर जारी कर देने के बाद लोगों में काफी आस जगी है. लोग कहते हैं कि अब लगता है कि रोहतास उद्योग पुनर्जीवित हो सकेगा.

रेलवे की सराहनीय पहल
हालांकि यहां के लोग टेंडर की रकम को ऊंट के मुंह में जीरा मानते हैं. लोगों का कहना है कि एक वक्त था जब यह उद्योग पूरे बिहार का गौरव हुआ करता था. चीनी से लेकर कागज तक के कारखाने इस समूह के अंतर्गत थे लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण यह सब बंद हो गया. अब जब रेलवे ने इसे अधिग्रहित कर पुनर्जीवित करने की कोशिश की है वो सराहनीय है. लेकिन प्रगति की गति काफी धीमी चल रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को और ज्यादा राशि आवंटित करनी चाहिए ताकि तेजी से सुधार हो सके.

रोहतास: पिछले तीन दशकों से बंद पड़े रोहतास उद्योग समूह के जीर्णोद्धार को लेकर एक बार फिर उम्मीद जगी है. नई सरकार ने डालमियानगर उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए 300 करोड़ का टेन्डर जारी किया है. लोगों को उम्मीद जगी है कि कई सालों से बंद पड़ा यह उद्योग फिर से खुलेगा और लोगो के दिन बहुरेंगें.

डालमियानगर उद्योग का होगा जीर्णोद्धार
दरअसल डालमियानगर उद्योग समूह को रेलवे ने अधिकृत किया है. यहां रेलवे के वैगन मरम्म्त का कार्यशाला लगाया जाना है. रेलवे के द्वारा टेंडर जारी करने वाले अधिकृत कंपनी राइट्स लिमिटेड ने डालमियानगर उद्योग समूह में वैगन आवधिक ओवरहॉलिग कार्यशाला की स्थापना के लिए 300 करोड़ की निविदा जारी किया है.

पेश है रिपोर्ट

रेलवे ने जारी किया टेंडर
पूर्व मंत्री रेल लालू प्रसाद यादव ने इस बंद पड़े कारखाने को अधिग्रहित कराया था लेकिन उसके बाद कार्य योजना आगे नहीं बढ़ सका. लेकिन इस बार लोकसभा का चुनाव खत्म होते ही रेलवे द्वारा लगभग 300 करोड़ का टेंडर जारी कर देने के बाद लोगों में काफी आस जगी है. लोग कहते हैं कि अब लगता है कि रोहतास उद्योग पुनर्जीवित हो सकेगा.

रेलवे की सराहनीय पहल
हालांकि यहां के लोग टेंडर की रकम को ऊंट के मुंह में जीरा मानते हैं. लोगों का कहना है कि एक वक्त था जब यह उद्योग पूरे बिहार का गौरव हुआ करता था. चीनी से लेकर कागज तक के कारखाने इस समूह के अंतर्गत थे लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण यह सब बंद हो गया. अब जब रेलवे ने इसे अधिग्रहित कर पुनर्जीवित करने की कोशिश की है वो सराहनीय है. लेकिन प्रगति की गति काफी धीमी चल रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को और ज्यादा राशि आवंटित करनी चाहिए ताकि तेजी से सुधार हो सके.

Intro:Desk_Bihar
Report -Ravi Kumar /Sasaram
Slug - bh_roh_udhyog_pkg_bh10023

रोहतास - पिछले तीन दशक से बंद पड़े रोहतास उद्योग समूह के जीर्णोद्धार को लेकर एक बार फिर उम्मीद जगी है नई सरकार ने डालमियानगर उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए 290 करोड़ का टेन्डर जारी किया है जिसके बाद लोगों को लगने लगा है कि फिर से बंद पड़ा यह उद्योग खुलेगा और इलाके के लोगो के दिन बहुरेंगें





Body:दरअसल डालमियानगर उद्योग समूह को रेलवे ने अधिकृत किया है तथा यहां रेलवे का वैगन मरम्म्त का कार्यशाला लगाया जाना है रेलवे के द्वारा टेंडर जारी करने वाले अधिकृत कंपनी राइट्स लिमिटेड ने डालमियानगर उद्योग समूह में वैगन आवधिक ओवरहॉलिग कार्यशाला के स्थापना के लिए 290 . 45 करोड की निविदा जारी की है

पूर्व मंत्री रेल लालू प्रसाद यादव ने इस बंद पड़े कारखाने को अधिग्रहित करवाया था लेकिन उसके बाद कार्य योजना आगे नहीं बढ़ सकी हर चुनाव में बंद पड़े रोहतास उद्योग समूह को फिर से चालू कराना एक बड़ी चुनावी मुद्दा होता रहा है लेकिन इस बार लोकसभा का चुनाव खत्म होते ही रेलवे द्वारा लगभग 300 करोड़ का टेंडर जारी कर देने के बाद लोगों में काफी आस जगी है लोग कहते हैं कि अब लगता है कि रोहतास उद्योग पुनर्जीवित हो सकेगा
हालांकि यहां के लोग टेंडर की रकम को ऊंट के मुंह में जीरा मानते हैं लोगों का कहना है कि कभी यह उद्योग पूरे बिहार का गौरव था चीनी से लेकर कागज तक के कारखाने इस समूह के अंतर्गत है लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण यह सब बंद हो गया अब जब रेलवे ने अधिग्रहित कर फिर से पुनर्जीवित करने की कोशिश की है उसे सराहना होनी चाहिए लेकिन प्रगति की गति काफी धीमी चल रही है जो कई सवाल खड़े करते हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को और ज्यादा से ज्यादा राशि आवंटित करनी चाहिए ताकि तेजी से सुधार हो सके


Conclusion:डालमियानगर उद्योग समूह को पुनर्जीवित करना रोहतास जिले का चिर प्रतीक्षित मांग रहा है ऐसे में सरकार के टेंडर निकालने की पहल ने कहीं ना कहीं लोगों की आशा को जगाया है अब देखना दिलचस्प होगा कि इस टेंडर की प्रक्रिया कब तक पूरी होती है और पुनर्निर्माण कार्य कब प्रारंभ होता है

बाइट -सच्चिदानंद -अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स
बाइट -बबल कश्यप /भाजपा नेता
बाइट -नकीब अहमद /राजद नेता
बाइट विनोद मारोदिया / बिजनेसमैन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.