जमुई: जिले में मंगलवार की शाम आई तेज आंधी-पानी से कई इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ धाराशाई हो गए. वहीं झाझा-गिद्वौर रेलखंड के बाराजोर गुमटी के पास ओवरहेड तार टूट जाने से रेल लाइन बाधित रहा. ग्रामीणो ने बताया कि ओवरहेड तार टूटकर एक पेड की टहनी पर जा गिरा, जिससे काफी देर तक चिंगारी निकलता रहा.गांव के निवासियों ने तुंरत इस बात की जानकारी रेलवे विभाग को दी.
परिचालन पर पड़ा असर
पीडब्लूआई के राजेश कुमार ने बताया कि तार के अलावा रेलवे उपकरण भी क्षतिग्रस्त हुआ है. जब तक पेड़ काटकर तार को निकाला नहीं जाता, तब तक रेलवे परिचालन बाधित रहेगा. सहायक स्टेशन प्रबंधक रवि कुमार माथुरी ने बताया कि हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन के अलावा कुछ मालगाड़ी के परिचालन पर इसका असर पड़ा है. ऐसे में जनशताब्दी लगभग दो घंटे की बिलंब से चल रही है. उन्होने आगे बताया कि लगभग 12 बजे रात्रि के बाद ही इस रूट पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो सकता है.
ग्रामीणों ने लोगों की बचाई जान
ग्रामीणों ने बताया कि तार टूटकर कुछ हिस्सा पेड़ पर लटका रहा था और कुछ हिस्सा जमीन के संपर्क में था. वहीं गुमटी पर आने-जाने वाले लोगों के आवागमन पर रोक लगाया गया. जब तक ओवरहेड में संचालित करंट को रेलवे विभाग की ओर से ऑफ नहीं किया गया, तब तक ग्रामीण सुरक्षित स्थल पर खड़े होकर लोगों के आवागमन पर रोक लगाने मे जुटे रहे.
जमुई: आंधी-पानी के कारण रेलवे का ओवरहेड तार टूटा, परिचालन बाधित
जमुई जिले में आंधी-पानी ने तबाही मचा दिया. आंधी के कारण जिले के कई इलाके में पेड़ और बिजली के तार टूटकर गिर गए. वहीं रेलवे ओवरहेड तार टूट जाने से हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन के अलावा कुछ मालगाड़ी के परिचालन पर इसका असर पड़ा.
जमुई: जिले में मंगलवार की शाम आई तेज आंधी-पानी से कई इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ धाराशाई हो गए. वहीं झाझा-गिद्वौर रेलखंड के बाराजोर गुमटी के पास ओवरहेड तार टूट जाने से रेल लाइन बाधित रहा. ग्रामीणो ने बताया कि ओवरहेड तार टूटकर एक पेड की टहनी पर जा गिरा, जिससे काफी देर तक चिंगारी निकलता रहा.गांव के निवासियों ने तुंरत इस बात की जानकारी रेलवे विभाग को दी.
परिचालन पर पड़ा असर
पीडब्लूआई के राजेश कुमार ने बताया कि तार के अलावा रेलवे उपकरण भी क्षतिग्रस्त हुआ है. जब तक पेड़ काटकर तार को निकाला नहीं जाता, तब तक रेलवे परिचालन बाधित रहेगा. सहायक स्टेशन प्रबंधक रवि कुमार माथुरी ने बताया कि हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन के अलावा कुछ मालगाड़ी के परिचालन पर इसका असर पड़ा है. ऐसे में जनशताब्दी लगभग दो घंटे की बिलंब से चल रही है. उन्होने आगे बताया कि लगभग 12 बजे रात्रि के बाद ही इस रूट पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो सकता है.
ग्रामीणों ने लोगों की बचाई जान
ग्रामीणों ने बताया कि तार टूटकर कुछ हिस्सा पेड़ पर लटका रहा था और कुछ हिस्सा जमीन के संपर्क में था. वहीं गुमटी पर आने-जाने वाले लोगों के आवागमन पर रोक लगाया गया. जब तक ओवरहेड में संचालित करंट को रेलवे विभाग की ओर से ऑफ नहीं किया गया, तब तक ग्रामीण सुरक्षित स्थल पर खड़े होकर लोगों के आवागमन पर रोक लगाने मे जुटे रहे.