बेगूसराय: जिले के तेघरा थाना इलाके में शराब कारोबारी पूरी तरह से सक्रिय है. विरोध करने पर शराब कारोबारी और उनके समर्थक गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं, जिसके विरुद्ध बुधवार को थाने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
स्थानीय दबंगों द्वारा किया जा रहा कारोबार
खासकर आधारपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 और 7 में स्थानीय दबंग लोगों के द्वारा महुआ शराब और अंग्रेजी शराब भी बेची जा रही है. ग्रामीणों द्वारा कई बार इन लोगों की शिकायत पुलिस को की गई, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे तंग आकर दर्जनों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने तेघरा थाना का घेराव किया और घंटों हंगामा किया.
खुलेआम चुनौती देते हैं शराब कारोबारी
हंगामा कर रही एक महिला ने बताया कि शराब कारोबारी खुलेआम चुनौती देते हैं कि जिसको शिकायत करनी है करे उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. काफी देर बाद तेघरा थानाध्यक्ष ने हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर समझा-बुझाकर वापस भेज दिया.