मुजफ्फरपुर: भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं. लोग छुट्टियां बिताने एक शहर से दूसरे शहर जा रहे है. लेकिन ट्रेन से यात्रा करने के दौरान उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनों की जनरल बोगी में सीट पाने के लिए यात्रियों को कुलियों की जेब गर्म करनी पड़ रही है.
कुलियों की दादागिरी
वाशिंग लाइन से ही जनरल बोगियों में कुली कब्जा कर रहे हैं. बाद में वे हरेक सीट को 100 से 200 रुपये तक में बेच रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि यह सारा खेल जीआरपी और आरपीएफ के सामने हो रहा है.
जनरल बोगी की सीटों पर कुलियों का कब्जा
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार तक जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में समान ढोने के बजाय कुली यात्रियों को जनरल बोगी में सीट पर बैठा रहे थे. और इसके एवज में वो यात्रियों से 100 -200 रुपये वसूल रहे थे. भीड़ भाड़ से बचने के लिए यात्री भी कुली को पैसा देकर ट्रेन के सामान्य बोगी में अपना सीट सुरक्षित करने में जुटे है.
आरपीएफ को खबर नहीं
इस मसले पर जब आरपीएफ से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि सीट बेचने की शिकायत नहीं मिली है. अगर ऐसा हुआ है तो उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
जनरल बोगी की सीट पर अवैध कब्जा
जहां कुलियों की एक टीम वाशिंग लाइन में जाकर सीट पर अवैध कब्जा जमा ले रही है, तो वहीं दूसरी टीम प्लेटफॉर्म पर जाकर जरूरतमंद यात्रियों को ढ़ूढ़ती है और उनसे मोलभाव करती है. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आती है, कुली जबरदस्ती उन्हीं यात्रियों को चढ़ने का मौका देते जिनसे उनका सौदा तय हुआ है.