ETV Bharat / briefs

नालंदा: बच्चा चोरी के बाद हंगामा कर रहे परिजनों पर पुलिस ने की फायरिंग

पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन लोग लगातार हंगामा करते रहे. इसके बाद पुलिस ने परिजनों पर लाठीचार्ज किया और फायरिंग भी की.

परिजनों के जमकर काटा ववाल
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 1:58 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 3:27 PM IST

नालंदा: जिले में सरकारी अस्पताल से एक नवजात की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर की है, जहां चोरों ने सेंधमारी करते हुए अस्पताल से बच्चा चुरा लिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

परिजनों ने किया जमकर हंगामा
घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया और इसलामपुर-राजगीर सड़क पर आगजनी कर पूरी तरह से जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने जमकर तोड़फोड़ भी की. मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक मुतफ्फीक अहमद, बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन लोग लगातार हंगामा करते रहे. इसके बाद पुलिस ने परिजनों पर लाठीचार्ज किया और फायरिंग भी की.

घटना से गुस्साएं लोगों ने जमकर हंगामा किया

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई डिलीवरी
बताया जाता है कि परवलपुर थाना क्षेत्र के हिलसा गांव निवासी अमना खातून प्रसव कराने को लेकर शुक्रवार की शाम तीन बजे इस्लामपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. रात्रि करीब नौ बजकर बीस मिनट पर उसकी डिलीवरी हुई. प्रसव के उपरांत सब कुछ ठीक-ठाक रहा.

नर्स का हवाला देकर बच्चे को लेकर रफूचक्कर हुई महिला

जानकारी से मुताबिक शनिवार की सुबह करीब नौ बजे एक महिला नवजात को उसके नानी के गोद से लेकर उसे कैम्पस में घुमाने ले गयी और फिर आकर उसके गोद में दिया. फिर थोड़ी देर बाद वो आयी और किसी नर्स का हवाला देकर बच्चे को अपनी गोद में लिया. उसके बाद महिला रफूचक्कर हो गयी.

दोषियों पर होगी कार्रवाई
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं, जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नालंदा: जिले में सरकारी अस्पताल से एक नवजात की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर की है, जहां चोरों ने सेंधमारी करते हुए अस्पताल से बच्चा चुरा लिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

परिजनों ने किया जमकर हंगामा
घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया और इसलामपुर-राजगीर सड़क पर आगजनी कर पूरी तरह से जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने जमकर तोड़फोड़ भी की. मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक मुतफ्फीक अहमद, बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन लोग लगातार हंगामा करते रहे. इसके बाद पुलिस ने परिजनों पर लाठीचार्ज किया और फायरिंग भी की.

घटना से गुस्साएं लोगों ने जमकर हंगामा किया

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई डिलीवरी
बताया जाता है कि परवलपुर थाना क्षेत्र के हिलसा गांव निवासी अमना खातून प्रसव कराने को लेकर शुक्रवार की शाम तीन बजे इस्लामपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. रात्रि करीब नौ बजकर बीस मिनट पर उसकी डिलीवरी हुई. प्रसव के उपरांत सब कुछ ठीक-ठाक रहा.

नर्स का हवाला देकर बच्चे को लेकर रफूचक्कर हुई महिला

जानकारी से मुताबिक शनिवार की सुबह करीब नौ बजे एक महिला नवजात को उसके नानी के गोद से लेकर उसे कैम्पस में घुमाने ले गयी और फिर आकर उसके गोद में दिया. फिर थोड़ी देर बाद वो आयी और किसी नर्स का हवाला देकर बच्चे को अपनी गोद में लिया. उसके बाद महिला रफूचक्कर हो गयी.

दोषियों पर होगी कार्रवाई
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं, जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:सरकारी अस्पतालों में प्रशासन के द्वारा की सुरक्षा को अज्ञात चोरों ने धत्ता बताते हुए सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर में अज्ञात बच्चा चोरों के द्वारा बच्चे की चोरी कर ली गई।बच्चे के गायब की सूचना मिलते ही उसके परिजन
सैकड़ो लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया और इसलामपुर -राजगीर सड़क पथ पर आगजनी कर पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया।Body: इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक मुतफ्फिक अहमद घटनास्थल पर पहुँच सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गये हैं। जिसमें बच्चे को उसके नानी की गोद से एक महिला लेती हुई दिखाई दे रही थी। बताया जाता है कि परवलपुर थाना क्षेत्र के हिलसा गॉव निवासी अमना खातून अपनी मायका बौरीसराय से प्रसव कराने को लेकर शुक्रवार की शाम तीन बजे अपनी फूफी फातिमा खातून के साथ इसलामपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँची, रात्रि करीब नौ बजकर बीस मिनट के पास उसे पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई। प्रसव के उपरांत सब कुछ ठीक-ठाक रहा कि शनिवार की अहले सुबह तीन बजकर नौ मिनट के आस-पास एक महिला नवजात के पास आकर उसे उसके नानी के गोद से लेकर उसे कैम्पस में घुमाने ले गयी फिर आकर उसके गोद मे दिया। पुनः थोड़ी देर बाद आयी और किसी नर्स का हवाला देकर बच्चे को अपनी गोद में लिया और महिला रफूचक्कर हो गयी। अपने नवजात को बापस नही आते देख उसके परिजन अपने रिश्तेदारों को सूचना दिया।

बाइट--पीड़ित महिला
बाइट--योगेंद्र सिंह डीएम नालंदा
बाइट--बच्चे की दादी



राकेश कुमार संवाददाता
नालंदाConclusion:सुबह होते ही यह सूचना आग की तरह आस-पास के क्षेत्रों में आग की फैल गयी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसलामपुर-राजगीर सड़क पथ पर आगजनी कर इसे अवरुद्ध कर दिया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुतफ़्फ़ीक़ अहमद, बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट,थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन घटनास्थल पर आक्रोशितों को समझाकर मामले को शांत कराया।वहीं जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते पूरे मामले की जांच कर दोषियों के ऊपर कड़ी करवाई करने की बात कहीं।
Last Updated : Jun 29, 2019, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.