समस्तीपुर: शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर पूर्व सांसद लवली आनंद ने समस्तीपुर के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. आगामी 16 जून को पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बैठक का आयोजन किया जायेगा. ये बैठक एमपी कॉलेज ग्राउंड मैदान सहरसा में होगी.
पूर्व सांसद लवली आनंद ने की बैठक
समस्तीपुर में लवली आनंद ने अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि आनंद मोहन निर्दोष होने के बावजूद भी जेल में बंद हैं. उन्हें उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा. राज्य एवं केंद्र की सरकार उन्हें जेल से निकालने में मदद करेगी.
बिहार की जनता का आभार
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को पराजय और एनडीए को जीत मिली है. लोगों ने जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर वोट दिया है. उन्होंने कहा कि अहंकार और भ्रष्ट आचरण की हार हुई है और विकास की जीत.
2 अक्टूबर को 'गांधी' का होगा लोकार्पण
उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को पटना के रविंद्र भवन से सत्याग्रह का आगाज किया जाएगा. आनंद मोहन की लिखित पुस्तक गांधी का भी लोकार्पण किया जाएगा. इस मौके पर समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर, सरायरंजन के प्रमुख बीना कुमारी, धीरज सिंह, सच्चिदानंद सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.