ETV Bharat / briefs

कैंपस को हेरिटेज घोषित करने में जुटा LNMU, 83 साल पुरानी लिफ्ट फिर से होगी शुरू - Administrative

दरभंगा राज की धरोहरों को बचाने की कवायद शुरू हो गयी है. ललित नारायण मिथिला विवि अपने परिसर में कई सालों से बंद पड़ी 83 साल पुरानी लिफ्ट को फिर से चालू किया जा रहा है.

ललित नारायण मिथिला विवि
author img

By

Published : May 26, 2019, 8:05 AM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि अपने परिसर को हेरिटेज घोषित करने की कवायद शुरू कर चुका है. इसी कारण विवि परिसर में बंद पड़ी 83 साल पुरानी लिफ्ट को फिर से चालू करने की कोशिश की जा रही है.

83 साल पुरानी लिफ्ट होगी चालू
विवि के रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय ने बताया कि उनकी कोशिश है कि विवि की पुरानी और नष्ट हो रही चीजों को बचाया जाए. वे पूरे विवि परिसर को हेरिटेज घोषित करवाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि मिथिला का मान भारत मे बढ़े. इसी कड़ी में प्रशासनिक भवन में लगी लिफ्ट को चालू करने की कवायद शुरू की गई है. इसके चालू होने के बाद एक तरफ जहां धरोहर की रक्षा होगी वहीं दूसरी तरफ बुजुर्गों और पेंशन भोगियों को ऊपरी मंजिल पर जाने में भी सहूलियत होगी.

विवि के रजिस्ट्रार का बयान

1936 में इंग्लैंड से बनकर आयी थी लिफ्ट
बता दें कि इस लिफ्ट को साल 1936 में दरभंगा के आखिरी महाराजा कामेश्वर सिंह ने अपने खूबसूरत सचिवालय भवन में लगवाया था. उस जमाने में यह इंग्लैंड से बनकर आयी थी. दरभंगा राज का सचिवालय भवन ही आज के विवि का प्रशासनिक भवन है.

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि अपने परिसर को हेरिटेज घोषित करने की कवायद शुरू कर चुका है. इसी कारण विवि परिसर में बंद पड़ी 83 साल पुरानी लिफ्ट को फिर से चालू करने की कोशिश की जा रही है.

83 साल पुरानी लिफ्ट होगी चालू
विवि के रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय ने बताया कि उनकी कोशिश है कि विवि की पुरानी और नष्ट हो रही चीजों को बचाया जाए. वे पूरे विवि परिसर को हेरिटेज घोषित करवाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि मिथिला का मान भारत मे बढ़े. इसी कड़ी में प्रशासनिक भवन में लगी लिफ्ट को चालू करने की कवायद शुरू की गई है. इसके चालू होने के बाद एक तरफ जहां धरोहर की रक्षा होगी वहीं दूसरी तरफ बुजुर्गों और पेंशन भोगियों को ऊपरी मंजिल पर जाने में भी सहूलियत होगी.

विवि के रजिस्ट्रार का बयान

1936 में इंग्लैंड से बनकर आयी थी लिफ्ट
बता दें कि इस लिफ्ट को साल 1936 में दरभंगा के आखिरी महाराजा कामेश्वर सिंह ने अपने खूबसूरत सचिवालय भवन में लगवाया था. उस जमाने में यह इंग्लैंड से बनकर आयी थी. दरभंगा राज का सचिवालय भवन ही आज के विवि का प्रशासनिक भवन है.

Intro:दरभंगा। राज दरभंगा के पुराने भवन में संचालित ललित नारायण मिथिला विवि अपने परिसर को हेरिटेज घोषित करने की कवायद शुरू कर चुका है। इसी कड़ी में विवि परिसर में बंद पड़ी राज की 83 साल पुरानी लिफ़्ट को फिर से चालू करने की कोशिश की जा रही है।


Body:विवि के रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय ने बताया कि उनकी कोशिश है कि विवि की पुरानी और नष्ट हो रही चीजों को बचाया जाए। वे पूरे विवि परिसर को हेरिटेज घोषित करवाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मिथिला का मान भारत मे बढ़े। इसी कड़ी में प्रशासनिक भवन में लगी लिफ्ट को चालू करने की कवायद शुरू हुई है। इसके चालू होने के बाद एक तरफ जहां धरोहर की रक्षा होगी वहीं दूसरी तरफ बुजुर्गों और पेंशन भोगियों को ऊपरी मंजिल पर जाने में सहूलियत होगी।


Conclusion:बता दें कि इस लिफ्ट को वर्ष 1936 में दरभंगा के आखिरी महाराजा कामेश्वर सिंह ने अपने खूबसूरत सचिवालय भवन में लगवाया था। यह इंग्लैंड से बनकर आयी थी। दरभंगा राज का सचिवालय भवन ही आज का विवि का प्रशासनिक भवन है। इस लिफ्ट का उपयोग दरभंगा राज में अतिथि बनकर आये महात्मा गांधी समेत देश-विदेश के कई राजा-महाराजाओं, राष्ट्राध्यक्षों, अंग्रेज़ी राज के बड़े अधिकारियों और राजनयिकों ने किया था। यह वर्षों से बंद पड़ी हुई है।


बाइट 1- कर्नल निशीथ कुमार राय, रजिस्ट्रार, एलएनएमयू


विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.