ETV Bharat / briefs

पटना: हैवान पति की करतूत, दहेज के लोभ में पत्नी को जिंदा जलाया

पटना में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दहेज की लालच में हैवान पति ने घरवालों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया.

author img

By

Published : Jul 3, 2019, 7:54 PM IST

दहेज के लोभ में पत्नी को जिंदा जलाया

पटना: दहेज के कड़े कानून बनने के बाद भी दहेज लोभी अपनी करतूतों से बाज नहीं आते हैं. दहेज की लालच में ऐसे हैवान अपनी इंसानीयत भी भूल जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पटना सिटी में देखने को मिला है जहां दहेज के लिए ससुरालवालों ने महिला को जिंदा जलाकर जान से मारने की कोशिश की. महिला अपोलो बर्न हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से बीच जूझ रही है.

दहेज के लिए जिंदा जलाया
दहेज की खातिर हैवान पति ने पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर उसे आग के हवाले कर कर दिया. इस घटना के बाद महिला बुरी तरह झुलस गई. आनन फानन में उसे अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित अपोलो बर्न हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

patna
महिला अपोलो बर्न हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.

22 फरवरी 2017 को हुई थी शादी
आपको बता दें कि 22 फरवरी 2017 को महिला की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी. लेकिन उसे क्या मालूम कि जिस इंसान से उसकी शादी हो रही है वो दहेज के लालच में हैवान होगा. बता दें कि आरोपी पेशे से एस.एस.बी.का हवलदार है. वह सुपौल जिले के सोनाली गांव का रहने वाला बताया जाता है.

आरोपी पति का था नाजायज संबंध
शादी के कुछ दिन बाद से ही आरोपी पति अपनी पत्नी पर दहेज के दबाव बनाता था. अपनी पत्नि को बेरहमी से पीटता था. लेकिन पीड़ित महिला चुपचाप सारे जुल्म सहती रही. इतना ही नहीं आरोपी किसी गैर महिलाओं से फोन पर बात भी करता था. जब पत्नी इसका विरोध करती तो उसपर जुल्म का कहर ढाता था. पीड़िता ने अपना दर्द अपने माता- पिता को बताया. ये बात आरोपी पति को सहन नहीं हुई. 30 जून की रात उसने अपने घरवालों के साथ मिलकर महिला को बेरहमी से पीटा और मिट्टी का तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया.

हैवान पति की करतूत

अपोलो बर्न हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित के परिजन सुपौल पहुंचे और महिला को गम्भीर हालत में पटना के अपोलो बर्न हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पीड़ित महिला के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को जिंदा जलाया गया है. मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

आरोपी पति खुद को बता रहा निर्दोष
हालांकि आरोपी पति अपने आप को निर्दोष बता रहा है. खुद पर लगे संगीन आरोप को उसने सिरे से नकार दिया है. आरोपी ने कहा कि मैं निर्दोष हूं. समय आने पर जवाब दूंगा.

पटना: दहेज के कड़े कानून बनने के बाद भी दहेज लोभी अपनी करतूतों से बाज नहीं आते हैं. दहेज की लालच में ऐसे हैवान अपनी इंसानीयत भी भूल जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पटना सिटी में देखने को मिला है जहां दहेज के लिए ससुरालवालों ने महिला को जिंदा जलाकर जान से मारने की कोशिश की. महिला अपोलो बर्न हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से बीच जूझ रही है.

दहेज के लिए जिंदा जलाया
दहेज की खातिर हैवान पति ने पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर उसे आग के हवाले कर कर दिया. इस घटना के बाद महिला बुरी तरह झुलस गई. आनन फानन में उसे अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित अपोलो बर्न हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

patna
महिला अपोलो बर्न हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.

22 फरवरी 2017 को हुई थी शादी
आपको बता दें कि 22 फरवरी 2017 को महिला की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी. लेकिन उसे क्या मालूम कि जिस इंसान से उसकी शादी हो रही है वो दहेज के लालच में हैवान होगा. बता दें कि आरोपी पेशे से एस.एस.बी.का हवलदार है. वह सुपौल जिले के सोनाली गांव का रहने वाला बताया जाता है.

आरोपी पति का था नाजायज संबंध
शादी के कुछ दिन बाद से ही आरोपी पति अपनी पत्नी पर दहेज के दबाव बनाता था. अपनी पत्नि को बेरहमी से पीटता था. लेकिन पीड़ित महिला चुपचाप सारे जुल्म सहती रही. इतना ही नहीं आरोपी किसी गैर महिलाओं से फोन पर बात भी करता था. जब पत्नी इसका विरोध करती तो उसपर जुल्म का कहर ढाता था. पीड़िता ने अपना दर्द अपने माता- पिता को बताया. ये बात आरोपी पति को सहन नहीं हुई. 30 जून की रात उसने अपने घरवालों के साथ मिलकर महिला को बेरहमी से पीटा और मिट्टी का तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया.

हैवान पति की करतूत

अपोलो बर्न हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित के परिजन सुपौल पहुंचे और महिला को गम्भीर हालत में पटना के अपोलो बर्न हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पीड़ित महिला के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को जिंदा जलाया गया है. मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

आरोपी पति खुद को बता रहा निर्दोष
हालांकि आरोपी पति अपने आप को निर्दोष बता रहा है. खुद पर लगे संगीन आरोप को उसने सिरे से नकार दिया है. आरोपी ने कहा कि मैं निर्दोष हूं. समय आने पर जवाब दूंगा.

Intro:दहेज के कड़े कानून होने के बाद भी प्रतिदिन दहेज के लिये बेटी या बहु को बलि ससुराल बाले दे रहे है।सरकार दहेज के लिये लाख दावा करले सच्चाई सामने है कि कोई भी ऐसा दिन नही है जिसमे दहेज के लिये बेटी को बलि दी जाती है आखिर क्यों दहेज लोभी अपने कारनामे से बाज क्यों नही आ रहे है।सरकार या कानून इनलोगो को क्यों नही सबक सिखला रही है।आखिर कबतक बेटी बहु बलि चढ़ती रहेगी क्या बेटियों को जीने का कोई अधिकार नही है अगर नही है तो बेटी होते ही उसे मौत क्यों नही दे दी जाती है।


Body:स्टोरी:-दहेज लोभी पति।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-03-07-019.
एंकर:-पटना सिटी,दहेज के कड़े कानून बनने के बाद भी दहेज लोभी अपने कारनामे से बाज नही आते है और दहेज के खातिर बहु की हत्या कर देते है।ऐसा ही ताजा मामला पटना सिटी के
अगमकुआँ थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्तिथ अपोलो बर्न हॉस्पिटल में देखने को मिला।जँहा दहेज के खातिर पति ने ही अपनी पत्नी को मिट्टी तेल छिटकर आग के हवाले कर उसकी जीवन लीला समाप्त करनी चाही।22 फरवरी 2017 को सुपौल जिले के सोनाली गाँव मे एस.एस.बी.के हवलदार विद्या सागर से सर्वनिष्ठा की शादी बड़े ही धूम धाम से हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ हुई।
v/o1-22 फरवरी2017 के दिन सर्वनिष्ठा की शादी धूमधाम से हुई लेकिन सर्वेनिष्ठा को क्या मालूम कि जिस पति से उसका शादी हो रहा है वो दहेज के लोभी लालची हैवान होगा और एक दिन मेरा ह्त्यारा होगा,शादी के कुछ दिन बाद से ही विधा शंकर जो बिहार सुरक्षा बल के हबलदार है उसने दहेज के जबरदस्त प्रेसर बनाता और नही देने पर अपनी पति सर्वनिष्ठा को बेहरमी से पिटता, सारे जुल्म सहती हुई वो अपने बाबुल के घर छोड़ कर पति के ही घर रहती लेकिन विधा संकर दहेज तो मांगता ही था और वो अपने पत्नी के सामने कई लड़कियों से फोन पर बतियाता था जब सार्वनिष्ठा इसका विरोध करती तो उसपर जुल्म का कहर ढाता था ये बात सर्वनिष्ठा ने खुद मीडिया और पुलिस के सामने कहती यानी विधा सागर को कई गलफ्रेंड थी जसका वो टच में रहता था विधा शंकर को यह बात अच्छा नही लगता और 30 जून की रात अपने माता-पिता-और भाई के साथ मिलकर सर्वनिष्ठा के बेहरमी से पीटकर मिट्टी का तेल छिटकर उसे आग के हबाले कर दिया जिससे सर्वनिष्ठा की स्तिथि चिन्ताजनक हो गई है और अपोलो बर्न हॉस्पिटल में जीवन मौत से जूझ रही है।
बाईट(सर्वनिष्ठा-पीड़ित)
v/o2-सरकार भले ही दहेज के लिये एक से बढ़कर एक कानून लागू कर दे लेकिन दहेज लोभियों को कोई फर्क नही पड़ता वो कानून को धज्जियां उड़ाकर दहेज लेंगे और कम होने पर बहु को जिंदा जलांगे और कानून उनका कुछ भी नही बिगाड़ सकता है।पति विधा शंकर सर्वनिष्ठा को मौत के घाट उतार कर भी वह अपने आप को निर्दोष मान रहा है।वो इस घटना से सीधे इनकार कर रहा है जबकि विधासंकर की काली करतूत खुद ही उसकी पत्नी से झेली है फिर भी वर्दी का रौब दिखा रहा है कि मैं निर्दोष हूँ समय आने पर जबाब दूंगा।
बाईट(विधा शंकर -आरोपी पति)
v/o3-सर्वनिष्ठा की जलने की खबर सुनते ही उसके परिजन सुपौल पहुँचकर सर्वनिष्ठा को गम्भीर हालत में पटना लेकर अपोलो वर्ण हॉस्पिटल में लाकर भर्ती किया जँहा उसकी इलाज चल रहा है वही पीड़ित सर्वनिष्ठा के पति विद्याशंकर को परिजन जबरन पकड़ कर हॉस्पिटल लाकर उसे पकड़ कर रखे हुए है।सर्वनिष्ठा के पिता ने कहा कि मेरी बेटी को जिंदा जलाया है इसके कड़ी सजा मिले ताकि और कोई भी बेटी दहेज के लिये न जले।सरकार दावा न करे उसपर कार्रवाई करे ताकि दहेज लोभियों को मन मे दहेज के प्रति डर हो और कोई भी बहु आग के हवाले न हो।
बाईट(देवेंद्र मिश्रा-पीड़ित पिता)


Conclusion:दहेज लोभियों ने अपने पत्नी को जिंदा जलाकर मौत के आगोश में जाने को किया मजबूर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.