मुंगेर: जिले में इन दिनों साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. हैकर फेसबुक अकाउंट का क्लोन बनाकर बड़े-बड़े नामों का दुरुपयोग करने लगे हैं. फर्जी फेसबुक बनाकर लोगों से पैसा मांगने का प्रचलन इन दिनों जिले में काफी बढ़ गया है. जिले के डीएम राजेश मीणा का भी फेसबुक अकाउंट फर्जी रूप से बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है.
कई लोगों ने की शिकायत
अप्रैल से लेकर अगस्त तक लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने इसकी शिकायत भी की है. पिछले दिनों कई जिले के कई वरिष्ठ पत्रकारों का भी फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे उगाही की गई थी. डीएम राजेश मीणा ने सोशल मीडिया पर भी ऐसे फर्जी अकाउंट से लोगों को सावधान रहने की बात बताई है.
क्या कहते हैं डीएम
मामला तब उजागर हुआ जब डीएम राजेश मीणा के जानने और पहचानने वाले लोगों ने उन्हें फोन किया कि आपको पैसे की क्या जरूरत पड़ी है. तब उन्हें पता चला कि यह तो फर्जी अकाउंट है. उन्होंने तुरंत फेसबुक अकाउंट बंद करवाया.
सावधान रहने की अपील
डीएम ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से लोगों को आगाह करते हुए मैसेज किया कि किसी ने मेरी फर्जी फेसबुक अकाउंट बना ली है. जिससे लोगों से पैसे ठगने की कोशिश किया जा रही है. लोग उससे सावधान रहें और हमें रिपोर्ट करें.