नालंदा: जिला प्रशासन इस बार बाढ़ को लेकर काफी अलर्ट है. जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने विकास कार्यो की समीक्षा के लिए कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने बाढ़ को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिया.
डीएम योगेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में तकनीकी और सिविल पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक किया गया. बरसात के मौसम से पहले सभी निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और तटबंध का निरीक्षण बाढ़ प्रमंडल अधिकारी ने कर ली है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
डीएम ने दिए कई निर्देश
बिहारशरीफ स्थित हरदेव भवन में सोमवार को जिला प्रशासन ने बैठक की. इस बैठक में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. इसमें पथ निर्माण के कार्यो को जल्द करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही भू-जल संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, बाढ़ की तैयारी, बांध का सुदृढ़ीकरण और सिंचाई योजना जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.