ETV Bharat / briefs

नालंदा: बाढ़ को लेकर प्रशासन ने की बैठक, DM बोले- हम तैयार हैं - meeting

नालंदा प्रशासन बरसात के मौसम को लेकर काफी अलर्ट है. जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बाढ़ को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

नालंदा
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 3:40 PM IST

नालंदा: जिला प्रशासन इस बार बाढ़ को लेकर काफी अलर्ट है. जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने विकास कार्यो की समीक्षा के लिए कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने बाढ़ को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिया.

डीएम योगेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में तकनीकी और सिविल पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक किया गया. बरसात के मौसम से पहले सभी निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और तटबंध का निरीक्षण बाढ़ प्रमंडल अधिकारी ने कर ली है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

डीएम योगेन्द्र सिंह का बयान

डीएम ने दिए कई निर्देश
बिहारशरीफ स्थित हरदेव भवन में सोमवार को जिला प्रशासन ने बैठक की. इस बैठक में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. इसमें पथ निर्माण के कार्यो को जल्द करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही भू-जल संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, बाढ़ की तैयारी, बांध का सुदृढ़ीकरण और सिंचाई योजना जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.

नालंदा: जिला प्रशासन इस बार बाढ़ को लेकर काफी अलर्ट है. जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने विकास कार्यो की समीक्षा के लिए कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने बाढ़ को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिया.

डीएम योगेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में तकनीकी और सिविल पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक किया गया. बरसात के मौसम से पहले सभी निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और तटबंध का निरीक्षण बाढ़ प्रमंडल अधिकारी ने कर ली है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

डीएम योगेन्द्र सिंह का बयान

डीएम ने दिए कई निर्देश
बिहारशरीफ स्थित हरदेव भवन में सोमवार को जिला प्रशासन ने बैठक की. इस बैठक में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. इसमें पथ निर्माण के कार्यो को जल्द करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही भू-जल संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, बाढ़ की तैयारी, बांध का सुदृढ़ीकरण और सिंचाई योजना जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.

Intro:नालंदा । बिहारशरीफ के हरदेव भवन में आज जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिले में संभावित बाढ़ को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं बाढ़ की तैयारियों को लेकर की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया । जिलाधिकारी ने बताया कि नालंदा जिले में बाढ़ को लेकर तैयारियां कर ली गई है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बिहारशरीफ, एकंगर सराय एवं बख्तियारपुर के कार्यपालक अभियंता से एक एक कर की स्थिति की जानकारी ली। जिले के पंचाने नदी के तल का सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिराइन नदी के जमींदार बांध का सुदृढ़ीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है । जिलाधिकारी ने अन्य शेष कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। सभी कार्यपालक अभियंता को पर्याप्त संख्या में सेंड बैंक का भंडारन अलग-अलग सुरक्षित जगहों पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । भंडारण के बाद इसका भौतिक सत्यापन कराया जाएगा । सिंचाई प्रमंडल द्वारा रहुई के फरीदा में छिलका निर्माण कार्य तथा लोकइन सिंचाईं योजना के तहत नहर एवं निशृत प्रणालियों को पुनः स्थापन कार्य किया जा रहा है जिसे अविलंब शेष कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।


Body:बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने भूजल संरक्षण के लिए सभी सरकारी संरचनाओं में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए व्यवस्था की जानी है । पूर्व से निर्मित भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रस्ताव भवन प्रमंडल द्वारा तैयार किया जाना है। नई संरचना के निर्माण में डिजाइन एवं पराक्रम में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान सुनिश्चित किया जाना है । सड़क निर्माण में लगे सभी कार्यकारी एजेंसी को कार्य पूर्ण करने के लिए निर्धारित अवधि के अनुरूप प्रतिदिन के लिए कार्य प्रकृति का लक्ष्य निर्धारित करने और प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जिले में कार्यरत 208 राजकीय नलकूपों को विभागीय निर्देशानुसार संचालन के लिए पंचायत को हस्तांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त 201 नलकूप को मरम्मत लायक पाया गया है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को सभी स्थानों के संचालन के लिए संबंधित पंचायत के मुखिया के माध्यम से विद्युत कनेक्शन लेने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिले के विभिन्न स्रोतों के अधिक से अधिक जामुन का पेड़ लगाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिले में चल रहा है विभिन्न पथ निर्माण के कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया एक दो जगह पर जमीन से संबंधित छोटी मोटी समस्या सामने आई है जिसका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया । राजगीर राजगीर बाईपास का संस्कार को भी अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.