जमुई: जिले में अभाविप इकाई के लोगों ने कचहरी चौक पर बिहार सरकार की रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ टॉर्च जलाकर प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के मंत्री मिथुन और पप्पू यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य राहुल कुमार सिंह ने कहा कि वे सभी अभाविप कार्यकर्ता रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए टार्च जलाकर रोजगार ढूंढने निकल पड़े हैं.
बढ़ती बेरोजगारी के लेकर प्रदर्शन
कार्यकारणी सदस्य कुंदन यादव ने कहा कि सरकार यह सोचती है कि बिहार के छात्र तरुणाईयों को अपनी 15 साल पुरानी सत्ता का भय दिखाकर पुनः सत्ता पर काबिज हो जाएंगे, तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल है. अभी आंदोलन न सिर्फ छात्रों के लिए है बल्कि समाज में बढ़ती बेरोजगारी की मार झेलते समस्त युवा वर्ग के लिए है. आंदोलन छोटे-छोटे निहाल के लिए भी है, जो स्लेट की जगह प्लेट पर ध्यान दे रहे हैं.
टार्च जलाकर ढ़ूढ़ने निकले रोजगार
सरकारी विद्यालय से नाम कटवाने उज्जवल भविष्य की कामना के लिए प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन आज कोरोना जैसी महामारी के बाद प्राइवेट स्कूल के संचालकों के शोषण नीति के सामने नतमस्तक होकर अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ने पर विवश है. वहीं सुधांशु कुमार ने कहा कि डिग्रियां लेकर हम बेरोजगार युवा टार्च जलाकर रोजगार ढ़ूढ़ने निकले है. उन्होंने सरकार के खिलाफ आवाज उठाया कि लाखों रोजगार के वादे के बावजूद, युवा बेरोजगार क्यों हैं. इस मौके पर लक्की सिंह, विश्वनाथ कुमार, प्रशांत कुमार, अनुज आनंद, कुणाल कुमार सहित कई अभाविप कार्यकर्ता मौजूद रहे.