दरभंगा. अब दरभंगा एयरपोर्ट के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. यहां से मुजफ्फरपुर की शाही लीची को देश के महानगरों में भेजने की शुरुआत हो गई है. भारत सरकार के नागरिक विमानन मंत्रालय के कृषि उड़ान योजना के तहत मुजफ्फरपुर की विश्व प्रसिद्ध शाही लीची को हवाई जहाज से मुंबई भेजा जा रहा है.
दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक विप्लब कुमार मंडल ने बताया कि विश्व स्तर पर ख्यातिप्राप्त मुजफ्फरपुर की शाही लीची के 71 पैकेट को रविवार को फ्लाइट संख्या SG-945 से दरभंगा से मुबई भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इसका कुल वजन 965 किलोग्राम है. उन्होंने बताया कि अभी दरभंगा से कार्गो सेवा की शुरुआत नहीं हुई है. फिर भी उन्होंने सीमित संसाधनों में ही तत्काल लगेज बॉक्स में यहां के शाही लीची को हवाई जहाज से महानगरों में भेजने की व्यवस्था की है.
यह भी पढ़ें- दरभंगा: DMCH में 4 बच्चों की मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग, AISA ने किया प्रदर्शन
एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि निर्यातकों की इच्छा के अनुसार यह सुविधा दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद समेत कई महानगरों के लिए जाने वाली फ्लाइटों में उपलब्ध कराई जाएगी. इस व्यवस्था के शुरू होने से शाही लीची उत्पादकों और व्यवसायियों को काफी लाभ मिलेगा. निदेशक ने बताया कि लीची को फ्लाइट से भेजने में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा गया है.