ETV Bharat / briefs

पटना: 5 बार काउंसलिंग होने के बाद भी 5200 अभ्यर्थियों ने नहीं लिया नामांकन - कॉलेज

पटना: 5 बार काउंसलिंग होने के बाद भी लगभग 5200 अभ्यर्थियों ने नामांकन नहीं लिया है. इस बार राज्य में B.ed की लगभग 8000 सीटें खाली रह जाएंगी.

5200 अभ्यर्थियों ने नहीं लिया नामांकन
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 8:22 PM IST

पटना: राज्य के सरकारी एवं निजी बीएड कॉलेजों में चयन के बाद भी 5200 अभ्यर्थियों ने नामांकन नहीं लिया है. इन चयनित अभ्यर्थियों को B.ed.CET की नोडल एजेंसी नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग के बाद अनुशंसा पत्र तो दे दिया. लेकिन छात्र-छात्राओं ने आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट नहीं किया.

अभ्यर्थियों ने नहीं लिया एडमिशन
b.ed.CET के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ. एसपी सिन्हा ने बताया कि 3 चरणों की काउंसलिंग के बाद 25,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए कॉलेज आवंटित किए गए हैं. लगभग 9000 रिक्त सीटों के लिए स्पॉट राउंड में रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 जून तक निर्धारित थी. अब पांचवी काउंसलिंग की गई है. लेकिन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन नहीं कराया है.

पेश है रिपोर्ट

छात्रों को नहीं मिला मनपसंदीदा कॉलेज
इसको लेकर अब स्पॉट राउंड कराई जा रही है. नोडल पदाधिकारी ने कहा कि कई अभ्यर्थियों ने एडमिशन नहीं लिया है. इसका मुख्य कारण छात्रों को रुचि के अनुसार कॉलेज नहीं मिलना हो सकता है. मनपसंद कॉलेजों में बुनियादी सुविधाओं की कमी और कॉलेज का लोकेशन भी एक कारण हो सकता है.

कॉलेज में सुविधाओं की है कमी
वहीं छात्रों की मानें तो कॉलेज का लोकेशन बेहतर नहीं है. कॉलेज में छात्रावास की भी व्यवस्था नहीं है. कुछ B.ed कॉलेजों के पास ही मानक के अनुरूप सुविधाएं हैं. कई B.ed कॉलेज दूरदराज गांवों में स्थित हैं. ऐसे में छात्राओं के लिए कई किलोमीटर अंदर जाकर पढ़ाई करना संभव नहीं है.

B.ed की लगभग 8000 सीटें खाली
B.ed सीईटी से जुड़े अधिकारी और निजी बीएड कॉलेज संचालकों का कहना है कि इसबार राज्य में b.ed की लगभग 8000 सीटें रिक्त रह जाएंगी. पिछले साल लगभग 16000 सीटें खाली रह गई थी. आपको बता दें कि स्पॉट राउंड के बाद काउंसलिंग समाप्त हो जाएगी. आगामी 28 जून तक सभी नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. 1 जुलाई से सेशन शुरू हो जाएगा.

पटना: राज्य के सरकारी एवं निजी बीएड कॉलेजों में चयन के बाद भी 5200 अभ्यर्थियों ने नामांकन नहीं लिया है. इन चयनित अभ्यर्थियों को B.ed.CET की नोडल एजेंसी नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग के बाद अनुशंसा पत्र तो दे दिया. लेकिन छात्र-छात्राओं ने आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट नहीं किया.

अभ्यर्थियों ने नहीं लिया एडमिशन
b.ed.CET के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ. एसपी सिन्हा ने बताया कि 3 चरणों की काउंसलिंग के बाद 25,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए कॉलेज आवंटित किए गए हैं. लगभग 9000 रिक्त सीटों के लिए स्पॉट राउंड में रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 जून तक निर्धारित थी. अब पांचवी काउंसलिंग की गई है. लेकिन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन नहीं कराया है.

पेश है रिपोर्ट

छात्रों को नहीं मिला मनपसंदीदा कॉलेज
इसको लेकर अब स्पॉट राउंड कराई जा रही है. नोडल पदाधिकारी ने कहा कि कई अभ्यर्थियों ने एडमिशन नहीं लिया है. इसका मुख्य कारण छात्रों को रुचि के अनुसार कॉलेज नहीं मिलना हो सकता है. मनपसंद कॉलेजों में बुनियादी सुविधाओं की कमी और कॉलेज का लोकेशन भी एक कारण हो सकता है.

कॉलेज में सुविधाओं की है कमी
वहीं छात्रों की मानें तो कॉलेज का लोकेशन बेहतर नहीं है. कॉलेज में छात्रावास की भी व्यवस्था नहीं है. कुछ B.ed कॉलेजों के पास ही मानक के अनुरूप सुविधाएं हैं. कई B.ed कॉलेज दूरदराज गांवों में स्थित हैं. ऐसे में छात्राओं के लिए कई किलोमीटर अंदर जाकर पढ़ाई करना संभव नहीं है.

B.ed की लगभग 8000 सीटें खाली
B.ed सीईटी से जुड़े अधिकारी और निजी बीएड कॉलेज संचालकों का कहना है कि इसबार राज्य में b.ed की लगभग 8000 सीटें रिक्त रह जाएंगी. पिछले साल लगभग 16000 सीटें खाली रह गई थी. आपको बता दें कि स्पॉट राउंड के बाद काउंसलिंग समाप्त हो जाएगी. आगामी 28 जून तक सभी नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. 1 जुलाई से सेशन शुरू हो जाएगा.

Intro:पांचवीं बार हुए काउंसलिंग के बावजूद B.Ed में अब तक 5200 अभ्यर्थियों ने नहीं लिया डमिशन


Body:राज्य के सरकारी एवं निजी बीएड कॉलेजों में चयन के बाद भी 5200 अभ्यर्थियों ने नामांकन नहीं लिया है, इन चयनित अभ्यर्थियों को b.ed.cet की नोडल एजेंसी नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग के बाद अनुशंसा पत्र तो दे दिया, लेकिन छात्र छात्राओं ने आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग ही नहीं की है, बीएडसीएटी के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ एसपी सिन्हा ने बताया कि 3 चरणों की काउंसलिंग के बाद 25,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए कॉलेज आवंटित किए गए हैं, 9000 के आसपास से रिक्त सीटों के लिए स्पॉट राउंड में रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 जून तक निर्धारित थी, अब पांचवी काउंसलिंग की गई है लेकिन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन नहीं कराया है, जिसको लेकर अब स्पॉट राउंड कराई जा रही है, नोडल पदाधिकारी की मानें तो कई छात्रों को रूचि के अनुसार कॉलेज नहीं मिलना कारण हो सकता है वहीं मनपसंद कॉलेज में बुनियादी सुविधा की कमी कॉलेज का लोकेशन भी एक कारण बन रहा है कॉलेज में छात्रावास की भी व्यवस्था नहीं है जिसको लेकर परेशानी बढ़ी


Conclusion:छात्रों की माने तो कॉलेज का लोकेशन बेहतर नहीं है कॉलेज में छात्रावास की भी व्यवस्था नहीं है कुछ B.Ed कॉलेज के पास ही मानक के अनुरूप सुविधाएं हैं वही B.Ed कॉलेज दूरदराज गांवों में अवस्थित हैं जहां निजी वाहन से पहुंचा जाता है मेन रोड से कई किलोमीटर अंदर पढ़ाई करना संभव नहीं है B.ed सीईटी से जुड़े अधिकारी और निजी बीएड कॉलेज संचालकों का कहना है कि इस पर राज्य में B.Ed की लगभग 8000 सीटें रिक्त रह जाएगी पिछले साल लगभग 16000 सीटें रिक्त रह गई थी स्पॉट राउंड के बाद काउंसलिंग समाप्त हो जानी है आगामी 28 जून तक सभी नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो जानी है और 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएगी



बाईट-अभिषेक, छात्र
बाईट-डॉ एसपी सिन्हा, राज्य नोडल पदाधिकारी
बीएडसीएटी,बिहार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.