पटना: बिहार के विभिन्न जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से करीब 30 लोगों की मौत हो गई. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि राज्य के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं.
-
हाल-ए-पीएमसीएच-अस्पताल: इमरजेंसी वार्ड में जमीन पर घंटों बेसुध पड़ी रही महिला https://t.co/Wlqlc1IHIY
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हाल-ए-पीएमसीएच-अस्पताल: इमरजेंसी वार्ड में जमीन पर घंटों बेसुध पड़ी रही महिला https://t.co/Wlqlc1IHIY
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 27, 2019हाल-ए-पीएमसीएच-अस्पताल: इमरजेंसी वार्ड में जमीन पर घंटों बेसुध पड़ी रही महिला https://t.co/Wlqlc1IHIY
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 27, 2019
विभाग के मुताबिक, वज्रपात से सबसे अधिक भागलपुर में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि बेगूसराय में चार लोग इसकी चपेट में आ गए. इसके अलावा सहरसा, पूर्णिया, अररिया, जमुई, दरभंगा, मधेपुरा, खगड़िया, कटिहार, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, शिवहर, नवादा और गया में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हुई है.
- जिला मौतें
- भागलपुर : 5
- बेगूसराय : 5
- पूर्णिया : 3
- कटिहार : 3
- सहरसा : 3
- अररिया : 2
- दरभंगा : 2
- जमुई : 2
- मधेपुरा : 1
- खगड़िया : 1
- मोतिहारी : 1
- मधुबनी : 1
- गया : 1
- शिवहर : 1
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने राहत आपदा कोष से तत्काल अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है. बता दें कि 21 जून को भी बिहार के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से 12 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.
- — Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 27, 2019
">— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 27, 2019