पटनाः तमिलनाडु फर्जी हिंसा वीडियो मामले में आर्थिक अपराध इकाई के शिकंजे में आए यूट्यूबर मनीष कश्यप की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है. आज ही मनीष को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, यूट्यूबर की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट में ईओयू ने आवेदन दिया है. उधर मनीष की रिहाई की मांग को लेकर उसके समर्थकों ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है. बिहार बंद को लेकर आज सुबह 9 बजे तक #23_मार्च_बिहार_बंद 45 हजार ट्वीट किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: आज बिहार बंद, मनीष कश्यप की रिहाई को लेकर सड़क पर उतरेंगे युवा समर्थक
सहयोगी नागेश सम्राट से भी पूछताछः सूत्रों के मुताबिक मनीष कश्यप से सवालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. ईओयू ने मनीष से हर सवाल पर विस्तार से पूछताछ की है, अब आज कोर्ट में पेशी के बाद क्या होगा, इसका सभी को इंतजार है. हालांकि ईओयू ने उसके रिमांड अवधि बढ़ाने के के लिए कोर्ट से आग्रह किया है. वहीं, आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष के सहयोगी नागेश सम्राट उर्फ नागेश कश्यप को पटना के रूकनपुरा इलाके से गिरफ्तार किया है और उससे भी कड़ी पूछताछ की जा रही है.
मनीष के समर्थन में बिहार बंद आजः वहीं, मनीष कश्यप को रिहा करने की मांग को लेकर उसके समर्थकों ने आज 23 मार्च को बिहार बंद का ऐलान किया है. मनीष के समर्थक कैंपन चला कर ज्यादा से जायादा लोगों को इस बंद में शामिल होने की अपील की है, साथ ही बंद को शांतिपूर्ण रखने की बात कही गई है. बिहार बंद का नेतृत्व राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार कर रहे हैं. बंद को लेकर आज पुलिस महकमा भी अलर्ट है, किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
बेतिया के जगदीशपुर थाने में किया था सरेंडर: आपको बता दें कि बीते दिनों तमिलनाडु फर्जी हिंसा वीडियो मामले में मनीष कश्यप भी आरोपी हैं. आर्थिक अपराध इकाई और स्थानीय पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद उसने बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया था. एक पुराने मामले में जब बेतिया पुलिस ने उसके घर की कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की तो उसने अचानक जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद जांच टीम उसे पटना ले आई. कहा तो यह भी जा रहा है कि तमिलनाडु पुलिस भी उसे रिमांड पर लेने के लिए बेताब है. अब ऐसे में क्या होता है इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं.