कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले के भभुआ थाना की महिला सिपाहियों का वायरल वीडियो (Viral video of female constables) सामने आया है. इसमें दो महिला सिपाही एक बुजुर्ग को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रही है. जिस बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई हो रही है, उसका नाम नवल किशोर पांडे है और वह एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं. वह पिछले 40 वर्षों से बच्चों को पढ़ा रहे हैं. बताया जाता है कि नवल किशोर पांडे रोज की तरह स्कूल से बच्चों को पढ़ाकर अपनी साइकिल से घर जा रहे था. उसी दौरान भभुआ शहर के जय प्रकाश चौक के पास भीषण जाम लगा हुआ था, जहां बुजुर्ग शिक्षक की साइकिल गिर गई.
पढ़ें-भाजपा नेता का आरोप- सीतामढ़ी पुलिस ने दी एनकाउंटर की धमकी, घंटों की पिटाई
बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ लाठियों की बरसात: स्थानीय लोगों के मुताबिक भभुआ थाने की तरफ से यातायात के लिए तैनात 2 महिला सिपाही बुजुर्ग के पास गईं और जल्दी अपनी साइकिल हटाने को कहा. हालांकि बुजुर्ग व्यक्ति नवल किशोर पांडे को साइकिल हटाने में समय लग गया, तभी गुस्साई महिला सिपाहियों ने बुजुर्ग पर बिना कुछ कहे और सुने ही ताबड़तोड़ लाठियों की बरसात कर दी. वहां खड़े किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया था, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.
दोनों सिपाही तीन महीने तक कार्यमुक्त : बता दें कि बुजुर्ग की उम्र लगभग 70 साल से अधिक बताई जा रही है और वह कैमूर जिले के ही सोनहन थाना क्षेत्र के बरौली गांव के निवासी हैं. रोज वह सोनहन थाना क्षेत्र से भभुआ थाना क्षेत्र में साइकिल से ही बच्चों को पढ़ाने आते हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया. यह वीडियो वायरल होते होते एसपी ललित मोहन शर्मा (Kaimur SP Lalit Mohan Sharma) के पास पहुंच गई. उन्होंने इस वीडियो को देखते ही दोनों महिला सिपाहियों की हरकत को पुलिस की छवि धूमिल करने वाला बताया और दोनों पर कार्रवाई करते हुए तीन महीने के लिए कार्यमुक्त कर दिया.