कैमूरः बिहार के कैमूर से बड़ी खबर आ रही है. जहां एक महिला ने तीन बच्चों के साथ कुंए में कूदकर (Woman Commit Suicide With Children In Kaimur) जान दे दी. मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र (Bhagwanpur Police Station) के पतेहरी गांव का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला की अपने पति से कुछ बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिसके बाद वो गुस्से में आकर तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई. बाद में पास के कुंए में उसने छलांग लगा दी. इस घटना में सभी की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बिहार: समस्तीपुर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने की खुदकुशी, फंदे से लटकती मिलीं लाशें
कुंए में भरा था ज्यादा पानीः घटना के बाद गांव मे सनसनी फैल गई है. ग्रामीण कुंए के पास चप्पल देखकर पूरा माजरा समझ गए. उसके बाद शव निकालने में जुट गए. कुएं में इतना पानी भरा था कि शवों को बाहर निकालने में मुश्किल हो रही थी. डीजल इंजन से पानी कुंए से निकाला गया. पानी कम होने के बाद कुंए से सभी चार शव बाहर निकाले गए. उसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में महिला के पति को हिरासत में लिया गया है.
ससुर ने दामाद पर नहीं लगाया कोई आरोपः महिला के पिता चौधरी बिंद ने बताया कि सब ठीक ठाक था कभी बेटी ने किसी प्रकार की कोई बात नहीं बताई. आज अचानक क्या हुआ समझ में नहीं आया. हम घर पर थे तो सूचना मिली कि अपकी बेटी अपने तीन बच्चों के साथ कुंए में कूद गई है, जिससे चारों की मौत हो गई, दमाद एक निजी स्कूल में चालक का काम करता है, रात को बेटी दमाद में क्या क्या झगड़ा हुआ हमें पता नहीं है, आज मेरी बेटी का पूरा परिवार ही खत्म हो गया.
"सब कुछ ठीक चल रहा था, कोई बात नहीं थी. पता नहीं क्या हुआ कि ऐसा कदम उठा ली, मेरी बेटी का पूरा परिवार खत्म हो गया. चारों की मौत हो गई है. गांव वालों से सूचना मिली कि अपकी बेटी अपने तीन बच्चों के साथ कुंए में कूद गई है"- चौधरी बिंद, मृत महिला का पिता
ये भी पढ़ेंः Live Video.. गंडक पुल से लगायी छलांग.. हलक में अटकी लोगों की जान
मुखिया ने की मुआवजे की मांगः वहीं, मोकरम पंचायत के मुखिया अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि एक महिला घर से बच्चों के साथ लापता है. कुछ देर बाद एक कुएं के पास उसका चप्पल मिला तो ग्रामीण उस कुंए में महिला को खोजने उतरे तो उसमें तीन बच्चा और एक महिला का शव बरामद हुआ. फिर पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ लाई आगे की कार्रवाई जारी है, जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की गई है, मौत के कारण पति पत्नी में आपसी कलह बताया गया है.
"सुबह थाने में सूचना मिली कि पतेरी गांव में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुंए में कूद कर जान दे दी, घटना का कारण पति पत्नी में आपसी कलह बताया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है, पति को हिरासत में लिया गया है"- अनिल प्रसाद, थानाध्यक्ष
हिरासत में लिया गया पतिः इस मामले में भगवानपुर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि सुबह थाने में सूचना मिली कि पतेरी गांव में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुंए में कूद कर जान दे दी, घटना का कारण पति पत्नी में आपसी कलह बताया जाता है. आगे की कार्रवाई जारी है, पति को हिरासत में लिया गया है. अब इस मामले में कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि चारों की मौत का कारण क्या है. पति पत्नी में ऐसी कौन सी बात हुई कि महिला ने इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा.